श्रीमंत दगडूसेठ गणेश का सूर्य किरणों ने किया अभिषेक

10 Feb 2025 10:53:06
 
dagdu
 
 
 
बुधवार पेठ, 9 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सूर्यनारायण ने शनिवार (8 फरवरी) को श्रीमंत दगडूशेठ गणपति बप्पा का महाभिषेक किया. मंदिर में यह किरणोत्सव सुबह करीब 8:15 बजे से शुरु हुआ. उपस्थित भक्तों ने इस समारोह का अनुभव किया और जैसे ही सूर्य की किरणें भगवान गणेश की मूर्ति पर पड़ीं, मंदिर में जय गणेश...जय गणेश के नारे गूंज उठे. हर साल उत्तरायण के दौरान माघ महीने में गणेश जन्म समारोह के बाद ये सूर्य किरणें श्री गणेश की मूर्ति पर पड़ती हैं.
 
श्रद्धालुओं ने सुबह 8:15 बजे से 8:31 बजे तक यह किरणोत्सव देखा. यहां सूर्य की किरणें श्रीमंत दगडूशेठ गणेश की उत्सव प्रतिमा के सामने स्थित रजत प्रतिमा पर पड़ रही थीं. साथ ही देवी सिद्धि और देवी बुद्धि की चांदी की मूर्तियों को भी सूर्य की किरणों ने स्पर्श किया. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी ने बताया, पिछले तीन दिनों से सुबह सूर्य की किरणें श्री गणेश की प्रतिमा पर पड़ रही हैं. दगडूशेठ गणपति मंदिर की संरचना पूर्वमुखी और ऊंची है, जिससे सूर्य की किरणें मंदिर में प्रवेश करती हैं.
Powered By Sangraha 9.0