नगर रोड की ट्रैफिक समस्या सभी के लिए बनी सिरदर्द !

10 Feb 2025 12:16:52
 
BRT
 
 
 
 
वड़गांव शेरी, 9 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शहर के सबसे व्यस्त सड़कों में से एक नगर रोड की ट्रैफिक समस्या हल करना प्रशासन के सामने एक चुनौती बन गया है. इस सड़क से गुजरने वाले नागरिकों को काफी सब्र रखना जरूरी होता है. वर्किंग अवर्स में यहां से गुजरने पर ढाई से तीन घंटे मात्र 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पार करने में लग जाते हैं. नगर रोड का बीआरटी रूट भी नागरिकों के निशाने पर है. यहां की ट्रैफिक समस्या कब हल होगी? इसका इंतजार परिसर के नागरिक तथा यहां से गुजरने वाले नागरिकों को है. येरवड़ा से वाघोली तक का नगर रोड की ट्रैफिक समस्या सबसे गंभीर बन गई है. ट्रैफिक समस्या बीआरटी रूट के कारण और जटिल बन गई है. नगर रोड का वैकल्पिक रोड नहीं होने से एक ही रोड पर पूरा बोझ आ रहा है. शहर में आने वाले बाहरी ट्रैफिक के साथ शहर के निवासियों की गाड़ियां जिससे नगर रोड पर गाड़ियों की संख्या काफी अधिक है.
 
नगर रोड पर वाघोली, खराड़ी, वड़गांव शेरी, विमाननगर आदि क्षेत्रों की आबादी काफी तेजी से बढ़ गई है. वहीं दूसरी ओर उतनी संख्या में सड़कों की संख्या नहीं बढ़ी है. इस क्षेत्र से शहर में जाने हेतु एकमात्र नगर रोड होने से पूरा ट्रैफिक इसी सड़क पर आता है. पिछले कई वर्षों से नगर रोड की ट्रैफिक समस्या लगातार गंभीर हो रही है. ट्रैफिक समस्या हल करने प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अपेक्षा के अनुसार सफलता नहीं मिल रही है. अतिक्रमणों से परेशानी नगर रोड पर वाघोली परिसर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण तथा गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन दिखाई देता है. वाघोली के कारण संपूर्ण नगर रोड ट्रैफिक जाम में फंस जाता है. वाघोली क्षेत्र मनपा में शामिल हुआ है, लेकिन यहां का कुछ क्षेत्र पीडब्ल्यूडी तथा पीएमआरडीए के अंतर्गत आता है. जिससे अतिक्रमणों पर कार्रवाई करना काफी मुश्किल हो जाता है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा अधिकारियों को फटकार लगाने के बाद सभी विभाग हरकत में आते दिखाई दे रहे हैं.
 
सभी विभाग मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं. अतिक्रमणों को पूरी तरह से हटाने पर नगर रोड की ट्रैफिक सुचारू रूप से होने में काफी मदद मिलेगी. फ्लाईओवर का जल्द निर्माण जरूरी नगर रोड की ट्रैफिक समस्या हल करने फ्लाईओवर का निर्णय जल्द होना जरूरी है. वाघोली, खराड़ी, वड़गांव शेरी, केसनंद फाटा जैसे क्षेत्र में टर्न लेने वाले गाड़ी चालकों की संख्या अधिक होने से सीधे जाने वाले और मुड़ने वालों का ट्रैफिक जाम होता है. खराड़ी बाईपास, वाघोली में फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद सीधा आगे जाने वाले फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि जिन्हें मुड़ना है, वह नीचे से जा सकते हैं. फ्लाईओवर निर्माण में हुई देरी से ट्रैफिक समस्या काफी गंभीर बन गई है. एयरपोर्ट पर जाने वालों की भी भीड़ लोहगांव एयरपोर्ट जब से इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है, उसके बाद एयरपोर्ट पर आवाजाही बढ़ गई है.
 
BRT
 
 
 
 
शहर के साथ ही आस-पास की तहसीलों तथा जिलों से यात्री बड़ी संख्या में प्राइवेट गाड़ियों की मदद से एयरपोर्ट आते है. एयरपोर्ट को नगर रोड से जाना नजदीक होने से यहां भीड़ अधिक होता है. एयरपोर्ट से वीआईपी रोड नगर रोड से जोड़ने से एयरपोर्ट का ट्रैफिक नगर रोड पर आने से भी ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रयास जारी नगर रोड की ट्रैफिक समस्या हल करने ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने बीआरटी रूट हटाने की मांग की थी. वहीं पीएमपीएमएल ने बीआरटी रूट हटाने का विरोध किया, सर्वे के बाद पहले चरण में आधा बीआरटी रूट हटाने से ट्रैफिक समस्या हल होने में मदद मिली है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा हैवी व्हीकल्स को पीक अवर्स में यहां से गुजरने पर पाबंदी लगाई गई है. हाल ही में विमाननगर से नगर रोड से येरवड़ा की ओर मुड़ने के लिए पाबंदी की गई है.
 
 
* विमाननगर चौक से आगे BRT  रूट नहीं हटाने का निर्णय
 
नगर रोड पर बीआरटी रूट हटाने संबंध में निर्णय हुआ था, उतना गुंजन चौक से विमाननगर चौक तक का बीआरटी रूट हटाया गया. यहां पर नागरिकों को परेशानी होने से टेक्निकल सर्वे के बाद यह बीआरटी रूट हटाया गया. विमाननगर से आगे बीआरटी रूट हटाने संबंध में कोई निर्णय नहीं हुआ है. इसलिए आगे का बीआरटी रूट हटाया नहीं जाएगा. नगररोड की ट्रैफिक समस्या हल करने हेतु विविध उपायों पर अमल किया जा रहा है. मनपा के साथ अन्य विभागों द्वारा भी समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है. - अनिरूद्ध पावसकर (चीफ इंजीनियर, सड़क विभाग, पुणे मनपा)
 
 पूरा बीआरटी रूट हटाया जाएगा
 
नगर रोड पर बीआरटी रूट के कारण नागरिकों को काफी परेशानी है. पहले चरण में गुंजन चौक से विमाननगर चौक तक का बीआरटी रूट हटाया गया है. विमाननगर से आगे का बीआरटी रूट हटाने हेतु फॉलोअप जारी है, बीआरटी रूट पूरी तरह से हटाया जाएगा. नगर रोड की समस्या हल करने शास्त्रीनगर चौक में ग्रेड सेपरेटर और फ्लाईओवर का कार्य शुरू हो गया है. साथ ही येरवड़ा से शिरूर फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया गया है. जिससे नगर रोड सिग्नल फ्री हो जाएगा. नागरिकों के हित के कार्यों हेतु उपमुख्यमंत्री तथा पालकमंत्री अजित पवार से लगातार फॉलोअप किया जा रहा है. - सुनील टिंगरे (पूर्व विधायक, वड़गांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र)
 
* वैकल्पिक रोड ही उपलब्ध नहीं होने से परेशानी
 
नगर रोड को वैकल्पिक रोड नहीं होने से लोगों को एक ही रोड पर निर्भर रहना पड़ता है. वैकल्पिक रोड हेतु अंदरूनी रिंग रोड का कार्य नहीं हुआ है. साथ ही शिवणे से खराड़ी नदी किनारा रोड अधर में लटक गया है. नगर रोड के लिए वैकल्पिक रोड के रूप में शिवणे से खराड़ी रोड प्रस्तावित किया गया था. इसके लिए भू-संपादन की प्रक्रिया भी मनपा द्वारा शुरू की गई थी. लेकिन भू-संपादन में अपेक्षा के अनुरूप सफलता नहीं मिलने से इस सड़क का कार्य रूक गया है. अगर यह सड़क बन जाती तो नगर रोड की आधी भीड़ इस सड़क पर डायवर्ट हो जाती. फिलहाल रिंग रोड का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिससे जल्द राहत मिलने के आसार हैं.
Powered By Sangraha 9.0