विकसित भारत हेतु शिक्षित युवा राजनीति में आए

11 Feb 2025 14:13:41
 
 
vik
 
कोथरुड, 10 फरवरी (आ.प्र.)
 
देश के उच्च शिक्षित और चरित्रवान उम्मीदवार राजनीति में आएं, अन्यथा बुरी प्रवृत्ति वाले प्रतिनिधि फिर आएंगे. हमारा संविधान सर्वोच्च है और हमें अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का अधिकार है. विकसित भारत बनाने की जिम्मेदारी इसलिए युवाओं को उठाते हुए जनसेवा के लिए राजनीति में कूदें, ऐसी अपील नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापू ने भारतीय छात्र संसद में एकत्र हुए देश भर के युवा प्रतिनिधियों से की. एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी और एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट द्वारा आयोजित 14वीं भारतीय छात्र संसद में वह बोल रहे थे. उन्होंने भारतीय संस्कृति या पश्चिमी ग्लैमरः भारतीय युवाओं की दुविधा विषय पर आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार रखे. कार्यक्रम में लोकसभा की पूर्व अध्यक्षा सुमित्रा महाजन और एमआईटी डब्ल्यूपीयू के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. वेिशनाथ दा. कराड ने नायडू किंजरापु को भारत अस्मिता जनप्रतिनिधि श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया.
 
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सांसद अरुण गोविल, वरिष्ठ अभिनेत्री खुशबू सुंदर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी. पी. जोशी, आचार्य शिवम, भारतीय छात्र संसद के संस्थापक और वेिशविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राहुल वि. कराड तथा यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर. एम. चिटणीस उपस्थित थे. खुशबू सुंदर ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने देश को विकसित बनाने का सपना देखा, जिसका सभी को समर्थन करना चाहिए. भारत की युवा पीढी कल का भविष्य हैं. हमें उचित सोच के साथ अपनी संस्कृति को बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए. अभिनेता अरुण गोविल ने पश्चिमी और भारतीय संस्कृति का भेद बताया. उन्होंने कहा, भारतीय संस्कृति मानवता के साथ एक दूसरे के सुख-दुख, धर्म, जाति और परंपरा जोड़नेवाली है. कुलदीप सिंह पठानिया ने भी अपने विचार रखे. सूत्रसंचालन प्रो. गौतम बापट ने किया.
 
युवा पीढ़ी को प्रशिक्षण की जरूरत :
डॉ. राहुल कराड डॉ. राहुल वि. कराड ने भारतीय छात्र संसद के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए देश में सक्षम लोकतंत्र के निर्माण के लिए युवा पीढ़ी को शिक्षा और प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया.
Powered By Sangraha 9.0