सारसबाग, 10 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
ब्रह्मोत्सव के दौरान श्री महालक्ष्मी मंदिर में उत्सव मूर्तियों की धान्य तुला की गई. यह अनाज मुलशी तालुका के किरवली और सावरगांव जैसे आदिवासी क्षेत्रों में वितरित किया गया. यह कार्यक्रम अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानुजाचार्य झालारिया पीठाधिपति डीडवाना (राजस्थान) के पूज्य श्री श्री 1008 स्वामीजी घनश्यामाचार्य जी महाराज के हाथों किया गया. यहां देवी को अनाज तथा सोने-चांदी के पुष्प अर्पित कर वेिश की सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए देवी के चरणों में प्रार्थना की गई. श्री बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट, श्री महालक्ष्मी मंदिर सारसबाग की 41वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ब्रह्मोत्सव के तहत मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं.
इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य संस्थापक ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल, मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल, ट्रस्टी एड. प्रताप परदेशी, प्रवीण चोरबेले, भरत अग्रवाल, हेमंत अर्नालकर, नारायण काबरा सहित ट्रस्टीगण, पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रम के तहत मंदिर में श्री महालक्ष्मी, श्री महासरस्वती, श्री महाकाली और श्री विष्णु की उत्सव मूर्तियों की धान्य तुला की गई. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के अनाज, बिस्कुट और नमकीन भी रखे गए थे. इसके अलावा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उत्सव मूर्ति पर सोने और चांदी के फूल भी अर्पित किए गए.