सालुंखे विहार स्थित ‌‘मोका' बना अवैध धंधों का अड्डा !

11 Feb 2025 14:29:29
 
 
mo
 
सालुंखे विहार, 10 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
कोंढवा रोड पर सालुंखे विहार में स्थित ‌‘मोका' रेस्टॉरेंट में ग्राहकों से खुली लूट की जा रही है. यहां ग्राहकों को औने-पौने दामों में शराब बिक्री होती है और ज्यादा पैसे लेकर भी तय मात्रा से कम शराब दी जाती है. इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा तय समय-सीमा से भी काफी देर रात तक यह खुला रहता है. यहां के लाऊड म्यूजिक और सड़क पर इसके ग्राहकों की अस्त-व्यस्त पार्किंग से जाम लगना रोज की बात हो गई है. सबसे गंभीर बात तो इसके मैनेजर द्वारा ही ग्राहकों से अभद्र व्यवहार की करने की सामने आई है. इन सब शिकायतों को देखते हुए यहां के ग्राहक तथा निवासियों ने पुलिस विभाग तथा एक्साइज विभाग से इस रेस्टॉरेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. 
 
इस बारे में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार मोका इस एरिया का पॉश फाइन डाइनिंग रेस्टॉरेंट है. यहां आनेवाले क्राउड में ज्यादातर युवा- यंगस्टर्स होते हैं, जो अच्छा खाना और समय बिताना चाहते हैं. पर उनकी इस उम्मीद पर तब पानी फिर जाता है, जब उनसे सौतेला व्यवहार होता है. युवा होने की वजह से वे मैनेजर व स्टाफ की दादागिरी से सहमकर चुपचाप वहां से चले जाते हैं. अपना नाम न बताने की शर्त पर यहां के कुछ ग्राहकों व निवासियों ने दै. आज का आनंद से बातचीत में इस रेस्टॉरेंट के अवैध धंधों की जानकारी साझा की और अपने अनुभव बयान किए. बताया गया कि इस रेस्टॉरेंट में जो शराब परोसी जाती है, वह तय मात्रा से कम होती है. कई ग्राहकों के यह बात ध्यान में ही नहीं आती और अगर किसी ग्राहक के ध्यान में आ जाए और वो शिकायत करे तो मैनेजर व उसका स्टॉफ ग्राहक को धमकाकर चुप करा देते हैं. वे ग्राहक से पूरे पैसे वसूल करके भी उन्हें कम मात्रा देकर खुलेआम लूटते हैं.
 
इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा रेस्टॉरेंट्स के लिए रात 1 बजे तक बंद करने की समय- सीमा तय की गई है, पर यह समय-सीमा शायद मोका पर लागू नहीं होती. यह रेस्टॉरेंट बेधड़क देर रात तक रोज ही खुला रहता है और इसके लाऊड म्यूजिक से आसपास रहनेवाले निवासियों की नींद हराम हो जाती है. गत रविवार दोपहर की आपबीती बताते हुए एक ग्राहक ने बताया कि वे प्रायर-बुकिंग करके यहां गए थे. टेबल मिलने और ऑर्डर देने के बावजूद यहां के मैनेजर ने उनसे उठकर जाने को कहा व बेहद अभद्र व्यवहार करते हुए बुरा-भला कहने लगा. यह ग्राहक अपनी बीवी-बच्चों तथा मित्रों के साथ होने की वजह से मैनेजर की इस बदतमीजी पर हैरान था. मगर मैनेजर का धमकी भरा रूबाब देखकर उसे चुपचाप चले जाना पड़ा. इस तरह की घटनाएं व बर्ताव पहले भी अनेक ग्राहकों के साथ हुआ है.
 
एक ग्राहक ने तो यहां तक कहा कि यह रेस्तरां फैमिली के साथ जाने लायक ही नहीं है. बताया जाता है कि इस रेस्टॉरेंट में चोरी-छिपे कुछ खास रेगुलर ग्राहकों को हुक्का भी सप्लाई किया जाता है और उसके लिए एक अलग प्राइवेट जगह तय की गई है. ज्ञात रहे कि हुक्का पुणे शहर के सभी रेस्टॉरेंट में बैन है और कहीं पाए जाने पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाती है. इस रेस्टॉरेंट में FSSAI के लाइसेंस हेतु तय नियमों का भी पालन नहीं किया गया है. किचन की सफाई के अलावा फायर सेफ्टी का भी जरा- भी ध्यान नहीं दिया जा रहा. अगर कभी कोई अनहोनी घटना घट जाए, जो न जाने कितनों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. मोका में जारी कितने ही अवैध धंधों की छानबीन कर कार्रवाई की जानी चाहिए. पुलिस विभाग, एक्साइज विभाग व FSSAI के तमाम आला अफसर इस रेस्टॉरेंट में धड़ल्ले से जारी अनियमितताओं की जांच करें और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई कर ग्राहकों और नागरिकों को इनकी लूट से बचाएं ऐसी मांग की गई है.
 
Powered By Sangraha 9.0