शुभम शिदनाले, अपेक्षा पाटिल व सूरज चोरघे ने जीता खिताब

11 Feb 2025 14:45:53
 
 
shu
 
तिलक रोड, 10 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान और पुनीत बालन ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‌‘हिंदू गर्जना कप' कुश्ती प्रतियोगिता के खुले गुट में कोल्हापुर के शुभम शिदनाले ने जीत हासिल की. वहीं कुमार गुट में हवेली सूरज चोरघे और महिला वर्ग में कोल्हापुर की अपेक्षा पाटिल ने खिताब के साथ प्रतिष्ठित रजत गदा जीती. यह प्रतियोगिता तिलक रोड पर एस. पी. कॉलेज प्रांगण में तैयार किए हुए स्व. धनंजय रामचंद्र घाटे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रतियोगिता के खुले गुट का अंतिम मैच रविवार (9 फरवरी) को हुआ. इससे पहले शुभम ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र केसरी के सिकंदर शेख को 6-2 के अंतर से हराकर मुलशी के तानाजी झुंझुरगे के सामने अपनी चुनौती खड़ी कर दी थी. अंतिम मैच में दोनों पहलवानों ने करीब एक घंटे (52 मिनट) तक दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद रेफरी ने छह मिनट में अंकों के आधार पर मैच का निर्णय लेने का फैसला किया.
 
एक घंटे की कड़ी कुश्ती के बाद शुभम ने तानाजी को आसानी से 10-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. महिला ओपन गुट में कोल्हापुर की अपेक्षा पाटिल ने पिंपरी-चिंचवड़ की प्रगति गायकवाड़ को 3-2 से हराकर खिताब जीता. राज्य मंत्री माधुरी मिसाल, विधायक योगेश टिलेकर, सिने अभिनेता अंकुश चौधरी, माणिकचंद ऑक्सीरिच की कार्यकारी निदेशक जान्हवी धारीवाल- बालन, प्रतियोगिता के आयोजक पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन और हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान के अध्यक्ष धीरज घाटे ने प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए. प्रतियोगिता के दौरान पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, कसबा के विधायक हेमंत रासने, साथ ही हिन्दू गर्जना प्रतिष्ठान के सभी पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.
 
शुभम शिदनाले को चांदी की गदा, 2 लाख 51 हजार रुपए, महिंद्रा थार कार और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. वहीं उपविजेता तानाजी झुंझुरगे को 1 लाख 51 हजार रुपये और स्मृति चिन्ह का पुरस्कार दिया गया, जबकि तीसरे स्थान के विजेता सोलापुर के प्रमोद सूल को 1 लाख 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. महिला खुले गुट की विजेता कोल्हापुर की अपेक्षा पाटिल को 2 लाख 51 हजार रुपये, एक ई-बाइक और एक चांदी की गदा पुरस्कार के रुप में दी गई. उपविजेता प्रगति गायकवाड़ और तीसरे स्थान पर रहने वाली वेदिका सासने को क्रमशः 1 लाख रुपये और 51,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया. कुमार वर्ग के विजेता सूरज चोरघे को रजत गदा और एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा, अंडर-17 और अंडर-14 आयु वर्ग के विजेताओं को साइकिल और 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.
 
खेल भावना की दर्शकों ने की सराहना
अंडर-17 कुमार गुट में हवेली के सूरज चोरघे ने अपने साथी और प्रशिक्षण साथी रोहित दिघे को आसानी से 13-2 से हरा दिया. जीत के बाद सूरज ने रोहित को अपने कंधों पर उठाकर स्टेडियम में घूमकर दर्शकों का अभिवादन किया. वहां मौजूद खेलप्रेमियों ने उनकी खेल भावना की सराहना की.
 
su 
Powered By Sangraha 9.0