श्री वेिशकर्मा राजस्थानी सुतार समाज ट्रस्ट ने भगवान श्री वेिशकर्मा की जयंती मनाई

11 Feb 2025 14:18:53
 
vi
 
भगवान श्री वेिशकर्मा की जयंती सोमवार (10 फरवरी) को श्री वेिशकर्मा राजस्थानी सुतार समाज ट्रस्ट (पुणे) द्वारा राजस्थानी सुतार परिवारों ने गरिमामय तरीके से मनाई. यह कार्यक्रम गंगाधाम चौक से कोंढवा रोड स्थित श्री वेिशकर्मा मंदिर में आयोजित किया गया. यहां सुतार समुदाय के कई जोड़ों ने होम-हवन और पूजा-अर्चना की. बताया गया कि देश भर के कारीगर, मूर्तिकार और इंजीनियर वेिशकर्मा जयंती के अवसर पर अपने शस्त्रों व उपकरणों की पूजा करते हैं और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगते हैं.
 

vi 
Powered By Sangraha 9.0