विभागीय आयुक्त कार्यालय में मनपा का बनाया जा रहा बजट

12 Feb 2025 14:29:53
 
 
vi
 
शिवाजीनगर, 11 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे मनपा इस सप्ताह अपना 75 वीं वर्षगांठ मना रही है. इस अमृत जयंती वर्ष में पहली बार एक नया सिस्टम देखने को मिल रहा है. क्योंकि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मनपा का बजट विभागीय आयुक्त कार्यालय के वीआईपी कक्ष में तैयार किया जा रहा है. इस बजट को विभागीय आयुक्त कार्यालय में तैयार किए जाने को लेकर तरह-तरह की शंकाएं उठने लगी हैं, जबकि शहर में मनपा की कई निजी स्वामित्व वाली इमारतें और कार्यालय भी हैं. इससे मनपा अधिकारियों के मन में भी संदेह पैदा होने लगा है. आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले पिछले दो दिनों से बजट को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इसलिए उन्होंने विभागीय आयुक्त कार्यालय में डेरा डाले रखा है. अधिकारी और कुछ कर्मचारी भी संबंधित कार्य के लिए वहां रह रहे हैं.
 
मनपा के इतिहास में पहली बार आयुक्त का बजट सरकारी कार्यालय में तैयार किया जा रहा है, जिससे मनपा के कई अधिकारी भी परेशान हैं. पिछले तीन वर्षों से मनपा में प्रशासक राज हैं. चूंकि यहां कोई नगरसेवक नहीं है, इसलिए प्रशासन बजट पेश कर उसे मंजूरी दे रहा है. विधायकों, सांसदों और पूर्व नगरसेवकों से पत्र प्राप्त कर उनके कार्यों के लिए बजट में प्रावधान किया जा रहा है. अथवा मांग के अनुसार वर्गीकरण के माध्यम से नगरसेवकों को उनके वार्डों में कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. अदालत के फैसले के बाद जल्द ही मनपा चुनाव कराने की चर्चा है. राज्य और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में महायुति सत्ता में है. इसलिए इस निधि का सबसे बड़ा हिस्सा महायुति नगरसेवकों के वार्डों को दिया जा रहा है. साथ ही विपक्षी पार्टी के किसी प्रमुख पूर्व नगरसेवक को भी खुश रखा जा रहा है. इस निधि से होनेवाले कामों के लिए रिंग बनाते हुए काम करनेवाले गिने-चुने कॉन्ट्रैक्ट्स की दसों उंगलियां घी में हैं.
 
विभागों में चर्चा है कि कई ‌‘गणमान्य' लोगों के पत्रों के माध्यम से आगामी बजट के लिए भी बजट में प्रावधान करने को प्राथमिकता दी गई है. आगामी मनपा चुनावों के लिए यह बजट सत्तारूढ़ महायुति को किस प्रकार लाभ पहुंचा सकता है..? इसका उचित ध्यान रखा जा रहा है. इसके चलते आरोप लग रहे हैं कि मनपा आयुक्त यह सारी सामग्री अपने साथ लेकर विभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठकर बजट तैयार कर रहे हैं. मनपा हेतु उनका पहला और आखिरी बजट गौरतलब है कि पुणे मनपा 15 फरवरी को अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे करेगा. दुर्भाग्यवश इस अमृत जयंती वर्ष में मनपा पर प्रशासक का शासन है. इसलिए अमृत जयंती वर्ष की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. राजेंद्र भोसले के कंधों पर है. खास बात यह है कि वह अगले दो-तीन महीने में सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं. वे वर्तमान में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट प्रस्तुत करने और अनुमोदित करने के लिए जिम्मेदार हैं. यह पुणे मनपा के लिए उनका पहला और आखिरी बजट है.
 
कई तरह की शंकाएं उठ रहीं
शहर में मनपा भवन सहित कई विभागीय कार्यालय हैं. सभी पूर्व आयुक्तों ने निर्बाध कार्य सुनिश्चित करने के लिए अपने कार्यालयों से, या तो घोले रोड आर्ट गैलरी में या फिर क्षेत्रीय कार्यालय भवन में, बजट पर काम किया है. यह कार्यालय मनपा भवन से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. इसलिए यदि किसी सूचना की आवश्यकता हो तो अधिकारी व कर्मचारी पांच मिनट के भीतर सूचना लेकर वहां पहुंच सकते हैं. हालांकि, इस वर्ष कई तरह की शंकाएं उठने लगी हैं, क्योंकि आयुक्त विभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठकर बजट तैयार कर रहे हैं.
Powered By Sangraha 9.0