‌‘नकल-मुक्त अभियान' प्रभावी ढंग से लागू होगा : शेखर सिंह

12 Feb 2025 13:37:20
 
 

nak
 
पिंपरी, 11 फरवरी (आ.प्र.)
 
मुख्यमंत्री की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत और शिक्षा मंत्री के मार्गदर्शन में फरवरी-2025 के ‌‘नकल-मुक्त अभियान' के अनुरूप, कक्षा बारहवीं और दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं को नकल-मुक्त, भय-मुक्त और स्वस्थ वातावरण में सुचारू रूप से आयोजित करने के निर्देश मनपा आयुक्त शेखर सिंह दिए गए हैं. इस निर्देश के अनुरूप महाराष्ट्र सरकार और शिक्षा बोर्ड द्वारा कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं. इन निर्देशों के अनुसार पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मनपा सीमा के अंतर्गत परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षाएं नकल-मुक्त और भय-मुक्त वातावरण में आयोजित करने का निर्णय लिया है. सहायक आयुक्त, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रण में 5 फ्लाइंग स्क्वॉड़ नियुक्त किए गए हैं.
 
यह फ्लाइंग स्क्वॉड़ मनपा सीमा के भीतर संवेदनशील और गैर-संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का प्रत्यक्ष दौरा कर, यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि कोई गड़बड़ी न हो. प्रत्येक परीक्षा कक्ष में उउढत कैमरे लगाने के निर्देश पिंपरी-चिंचवड़ मनपा सीमा में एचएससी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 33 परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें 25,700 छात्र और एसएससी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 48 परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें 28,500 छात्र परीक्षा लिखेंगे. इसके अलावा, पिंपरीचिंचव ड मनपा के अंतर्गत संचालित 18 माध्यमिक विद्यालयों के 2,300 मराठी माध्यम के छात्रों और 500 उर्दू माध्यम के छात्रों सहित कुल 2,800 छात्र एसएससी बोर्ड परीक्षा लिख रहे हैं. सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों को प्रत्येक परीक्षा कक्ष में उउढत कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए ह्‌ैं‍. महाराष्ट्र कदाचार निवारण अधिनियम उन लोगों के विरुद्ध कार्य करता है जो कदाचार करते हैं या कदाचार को प्रोत्साहित करते हैं तथा जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कदाचार करते ह्‌ैं‍. 1982 अधिनियम के अंतर्गत संज्ञेय एवं गैर-जमानती अपराध दर्ज किया जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0