सारसबाग, 11 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
‘स्वधर्मी स्वप्नपूर्ति यात्रा संघ' (पुणे) द्वारा आयोजित आगामी ‘श्री सम्मेद-शिखरजी, पावापुरी, राजगृही, चंपापुरी, क्षत्रियकुंड' आदि पंचतीर्थी दस दिवसीय यात्रा संघ में शामिल सभी यात्रियों का संघ पूर्व स्नेह मिलन समारोह हाल ही में संपन्न हुआ. दादावाड़ी में आयोजित इस समारोह में अल्पाहार के बाद संयोजक विमलजी संघवी ने संपूर्ण यात्रा प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी दी. यहां विमलजी द्वारा संपादित नमो तित्थस्य इतिहास दर्शिका पुस्तिका का विमोचन खुमचंदजी सोलंकी समेत सज्जनराज डागा, किरण सोनिगरा, महावीर सोलंकी, अमृत छाजेड़, संयोजक मनोज राठौड़ एवं विमलचंद संघवी सह सभी यात्रियों की विशेष उपस्थिति में हुआ.
स्वधर्मी बंधुओं के यात्रा लाभार्थी परिवारजनों को यहां सम्मानित किया गया. संघ के प्रमुख उद्देश्य के तहत आर्थिक कमजोर वर्ग के 22 साधर्मिक भाई बहनों सह 71 उपवास की तपस्वीरत्ना गीता जैन एवं दीक्षार्थी बहन सह मतिमंद, अपंग आदि स्वजनों को निःशुल्क यात्रा का लाभ दिया गया. अन्य 115 बंधुओं को अल्प दर में यात्रा का प्रावधान रखा गया. यहां ट्रैवेलिंग बैग, हेंडबैग, जनरल किट, प्रोग्राम कार्ड, आई कार्ड, लगेज टैग आदि का सभी को वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नगराज मेहता, राहुल शाह, निखिल जैन, रमण सोलंकी, अशोक राठौड़, तुषार शाह, विक्की राठौड़ आदि ने सहयोग दिया.