नवी पेठ, 12 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) महाराष्ट्र गांधी स्मारक निधि के तत्वावधान में 7 से 9 मार्च तक गांधी भवन (कोथरूड) में ‘गांधी विचार साहित्य सम्मेलन' आयोजित किया गया है. वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश द्वादशीवार इस सम्मेलन के अध्यक्ष होंगे. सम्मेलन के प्रमुख निमंत्रक और महाराष्ट्र गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष डॉ. कुमार सप्तर्षी, साहित्य सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष व महाराष्ट्र गांधी स्मारक निधि के न्यासी लक्ष्मीकांत देशमुख, एड. अभय छाजेड़, सचिव अनवर राजन और एड. राजेश तोंडे ने पुणे श्रमिक पत्रकार संघ में मंगलवार (11 फरवरी) को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में जानकारी दी. बताया गया कि 7 मार्च को सांसद मनोज कुमार झा के हाथों सम्मेलन का उद्घाटन होगा. 8 और 9 मार्च को जावेद अख्तर शामिल होंगे. समापन समारोह में 9 मार्च को सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को आमंत्रित किया गया है. सम्मेलन में गांधीजी के विचारों और जीवन पर आधारित 8 परिसंवाद आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 25 प्रतिष्ठित वक्ता मार्गदर्शन करेंगे. सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका में विभिन्न विचारकों के लेख प्रकाशित किए जाएंगे. सम्मेलन की तैयारियों के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है, जिसमें डॉ. कुमार सप्तर्षी, डॉ. शिवाजीराव कदम, वरिष्ठ उद्यमि कृष्णकुमार गोयल, महाराष्ट्र गांधी स्मारक निधि के न्यासी मंडल, प्रवीण गायकवाड़, आबेदा इनामदार, पूर्व सांसद एड. वंदना चव्हाण, राष्ट्रसेवा दल के अध्यक्ष नितिन वैद्य, डॉ. वेिशंभर चौधरी आदि शामिल हैं. सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पंजीकरण और अन्य जानकारी के लिए एड. राजेश तोंडे (9890100820) और सचिन चौहान (9421364406) से संपर्क किया जा सकता है.