पूर्व सभागृह नेता के लिए करोड़ों रुपयों का विशेष फंड!

13 Feb 2025 14:09:39
 
pu
 
शिवाजीनगर, 12 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे मनपा में प्रशासनिक शासन लागू होने के बावजूद, पूर्व नगरसेवक के क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 44 लाख 46 हजार रुपये की निधि स्थायी समिति की बैठक में मंजूर की गई है. प्रभाग क्रमांक 16 के लिए पांच टेंडर पास किए गए, जिनमें खास बात यह है कि सभी टेंडर एक ही कॉन्ट्रैक्टर को मिले हैं. इस निर्णय को लेकर मनपा में चर्चा गर्म है कि यह विशेष निधि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी भाजपा के पूर्व पदाधिकारी के लिए मंजूर की गई. मनपा के कई पूर्व नगरसेवकों का कहना है कि जब वे अपने वार्ड के विकास कार्यों के लिए फंड की मांग करते हैं, तो निधि की कमी बताई जाती है. लेकिन अब जब कोई नगरसेवक नहीं है, तो एक विशेष नेता के वार्ड के लिए इतनी बड़ी राशि क्यों आवंटित की गई? राज्य में सत्ता में मौजूद भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कुछ पूर्व नगरसेवकों के प्रभागों में भी करोड़ों रुपये का फंड ट्रांसफर किया गया है.
 
पिछले महीने, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक पूर्व नगरसेवक के लिए बाणेर, बालेवाड़ी और सूस क्षेत्र में 38 करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किए गए. इस फंड को उन गांवों के विकास के लिए तय बजट से निकाला गया था, जो हाल ही में मनपा की सीमा में शामिल हुए हैं. शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर गड्ढे, सीवेज लाइन, पानी की आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है. कई पूर्व नगरसेवक अधिकारी से बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि उनके वार्ड के लिए आवश्यक फंड दिया जाए, लेकिन उन्हें कोई निधि नहीं दी जा रही. वहीं, कुछ खास नेताओं के लिए प्रशासन करोड़ों की निधि आवंटित कर रहा है, जिससे कई पूर्व नगरसेवकों में नाराजगी है. इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं कि जब आम नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं की समस्या से जूझना पड़ रहा है, तब सिर्फ कुछ खास नेताओं के वार्ड के लिए ही फंड क्यों आवंटित किया जा रहा है? यह मामला अब भाजपा के अंदर भी चर्चा का विषय बन गया है.
 
एक ही कॉन्ट्रैक्टर को मिले 5 टेंडर पांच टेंडर
प्रक्रिया चलाई गईं, जिसमें केवल दो ठेकेदार पात्र पाए गए. मे. ख्वाजा गरीब नवाज एंटरराइज ने सभी पांच टेंडर सबसे कम दर (2.25% कम) पर भरे, जिससे उसे सभी कार्य सौंपे गए. दूसरे ठेकेदार श्री भवानी कंस्ट्रक्शन ने केवल तीन टेंडर 0% कम दर और दो टेंडर 1% कम दर पर भरे. मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. राजेंद्र भोसले ने सभी टेंडर को मंजूरी दे दी. रास्ता पेठ में सीवेज लाइन बिछाने 48.89 लाख रुपये, रियाज हाइट्स से आंबेडकर भवन तक 600 मिमी व्यास की सीवेज लाइन 48.89 लाख रुपये, काला वाडा खड्डा गेराज में 600 मिमी व्यास की सीवेज लाइन 48.88 लाख रुपये, सोमवार पेठ की मुख्य सीवेज लाइन बदलने व मरम्मत 48.89 लाख रुपये तथा मंगलवार पेठ की मुख्य सीवेज लाइन बदलने 48.85 लाख रुपये का टेंडर इनमें शामिल हैं.
Powered By Sangraha 9.0