सारसबाग, 13 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
श्री महालक्ष्मी माता की जय... माता माता की जय... जैसे जयकारों के साथ सारसबाग के सामने स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर का क्षेत्र गूंज उठा. ब्रह्मोत्सव के समापन के अवसर पर श्री महालक्ष्मी मंदिर में उत्सव मूर्तियों की पालकी यात्रा भव्य तरीके से निकाली गई. मंदिर के परिसर में निकाली गई इस पालकी यात्रा में श्री महालक्ष्मी, श्री महासरस्वती और श्री महाकाली देवी की मूर्तियों का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही. इस पालकी समारोह के बाद, मंदिर में पुष्पमहोत्सव मतलब फूलों की होली नामक एक अनोखा कार्यक्रम भी बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया. श्री बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट, श्री महालक्ष्मी मंदिर सारसबाग की 41वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ब्रह्मोत्सव के दौरान मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य संस्थापक ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल, मुख्य ट्रस्टी अमिता अग्रवाल, ट्रस्टी एड. प्रताप परदेशी, प्रवीण चोरबेले, हेमंत अर्नालकर, भरत अग्रवाल, नारायण काबरा, तृप्ति अग्रवाल, रमेश पाटोदिया, नीलेश लद्दड़, मुरली चौधरी, राजेश सांकला एवं अन्य ट्रस्टी उपस्थित थे. यह पालकी समारोह डीडवाना (राजस्थान) से पूज्य श्री विभूषित जगतगुरु रामानुचार्य झालरिया पीठाधिपति पूज्य श्री श्री 1008 स्वामी जी घनश्यामाचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. इसके अलावा मंदिर में धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. सोने-चांदी के फूल चढ़ाकर देवी के चरणों में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की गई.