‌‘कूल किंग्ज' ने जीता ‌‘अग्रोहा अग्रवाल प्रीमियर लीग' का खिताब

15 Feb 2025 14:50:26

nntd 
शिवाजीनगर, 14 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

‘कूल किंग्स' टीम ने बेहद करीबी फाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए ‌‘अग्रोहा अग्रवाल प्रीमियर लीग 2025' का खिताब जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में ‌‘चॉइस नाइट राइडर्स' टीम को हराकर सीजन 4 की चैंपियनशिप जीती. पुणे में अकाशा पूल बार एंड किचन में हुए मेगा ऑक्शन के बाद अग्रोहा अग्रवाल प्रीमियर लीग (AA PL) 2025 का शानदार आगाज 7 जनवरी 2025 को हुआ. इस ऑक्शन में 8 टीमों ने भाग लिया. यहां 120 से अधिक खिलाड़ियों की नीलामी हुई और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी टीमों का गठन किया गया. यह आयोजन बेहद भव्य और रोमांचक रहा, जिसमें अग्रवाल समुदाय के खिलाड़ियों और प्रायोजकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. गुलाबी ठंड का माहौल, अग्रवाल समाज की एकजुटता, खेल भावना और हंसी-मजाक के साथ ही रविवार (9 फरवरी) को हुए फाइनल मैच की रोमांचक झलक देखने के लिए दर्शकों में भारी उत्साह था. फाइनल मैच का हर पल बेहद रोमांचक रहा. दोनों टीमों का जबरदस्त खेल रहा, लेकिन आखिरी ओवरों में ‌‘कूल किंग्स' ने ‌‘चॉइस नाइट राइडर्स' को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ कुणाल बंसल के नेतृत्व में कूल किंग्स चैंपियन बने, जबकि अशोकजी अग्रवाल और विजय गोयल की टीम चॉइस नाइट राइडर्स उपविजेता रही. यह चार दिवसीय क्रिकेट मुकाबला 6 से 9 फरवरी के बीच हुआ. सभी टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया. एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांच से भर दिया.  
 
अग्रोहा एपीएल सीजन 4 के पुरस्कार
उभरता हुआ खिलाड़ी - वंश गर्ग (राइजिंग केएसपीएल)
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर - ऋषभ बंसल (रॉयल स्ट्राइकर्स)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज - यश अग्रवाल (कूल किंग्स)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज - मोंटी गुप्ता (लक्ष्मी पैंथर्स)
एमवीपी 1 - तेजस बंसल (कूल किंग्स)
एमवीपी 2 - चंकित धानुका (रॉयल स्ट्राइकर्स)
अन्य महत्वपूर्ण प्रायोजक और सहयोगकर्ता
इस टूर्नामेंट की सफलता में अन्य प्रायोजकों और सहयोगकर्ताओं ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. सभी ने अपने-अपने स्तर पर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें शामिल हैं-
 
टॉस का बॉस : अभिषेक महिपाल (विकास स्टील)
जर्सी स्पॉन्सर : विजय गर्ग (वीजी अलॉय)
यूट्यूब टेलीकास्ट स्पॉन्सर : अंकित शाम गोयल (Triaa Group)
फूड स्पॉन्सर : नितिन मित्तल (केनेस्ट प्रा.लि.)
अन्य प्रायोजक : अमूल अग्रवाल (ब्लू ओशन हॉलिडेज) और आनंद
अग्रवाल (टिंकू राइस), करण अग्रवाल (आकाश अग्रवाल क्लासेस),
आदित्य कंसल, आशीम बंसल, विजय अग्रवाल.
 
आयोजन सफल बनाने में समिति की अहम भूमिका इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में
 
राकेश शाम अग्रवाल (रॉकी), चिरायुश
अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, सिद्धार्थ
जालान, प्रणव गुप्ता (मोंटी), संजय
अग्रवाल और ऋषभ बंसल की महत्वपूर्ण
भूमिका रही. इन सभी ने यह सुनिश्चित
किया कि टूर्नामेंट की सभी व्यवस्थाएं,
सुरक्षा, भोजन, पुरस्कार वितरण आदि
सुचारू रूप से संचालित हों.
 
टीमों और उनके मालिकों की सूची
रॉयल स्ट्राइकर्स - राकेश शाम अग्रवाल (रॉकी)
लक्ष्मी पैंथर्स - नितिन मित्तल (केनेस्ट प्रा.लि.)
चॉइस नाइट राइडर्स - अशोकजी अग्रवाल एवं
विजयजी गोयल
(चॉइस गुडविल ग्रुप)
बंसल 11 - विक्रम बंसल एवं
नितिन अग्रवाल (वीएसटी ग्रुप)
राइजिंग केएसपीएल - सचिन एवं संदीप अग्रवाल
(कथव स्टील प्राइवेट लिमिटेड)
राइजिंग स्ट्राइकर्स - चेतन एवं पीयूष अग्रवाल
(राइजिंग डेवलपर्स)
कूल किंग्स - कुणाल बंसल
(बंसल एंड कंपनी)
फिटनेस मंत्राज्‌‍ - अनिलजी अग्रवाल
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0