येरवड़ा, 14 फरवरी (आ.प्र.)
वड़गांवशेरी विधानसभा क्षेत्र को 31 मार्च 2026 तक टैंकर-मुक्त कर सभी इलाकों में नल द्वारा सुव्यवस्थित और नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने का संकल्प विधायक बापूसाहेब पठारे ने लिया है. बुधवार को येरवड़ा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित जलापूर्ति विभाग के साथ बैठक में वे बोल रहे थे. सुबह 7 बजे उन्होंने जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की, जिसमें वड़गांवशेरी विधानसभा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई. पिछले कुछ वर्षों से नागरिकों को अनियमित जल आपूर्ति के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए विधायक बापूसाहेब पठारे ने ठोस कदम उठाए हैं. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. बैठक के दौरान जल आपूर्ति विभाग के मुख्य अभियंता नंदकिशोर जगताप ने ओशासन दिया कि एक वर्ष के भीतर पूरे वड़गांवशेरी विधानसभा क्षेत्र में सुचारू जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इसके तहत, पोरवाल रोड क्षेत्र, निंबालकर नगर, साठे बस्ती, स्वामी समर्थ नगर में 25 फरवरी 2025 तक और डीवाई पाटिल रोड क्षेत्र, चिरके कॉलोनी, पठारे वस्ती, आदर्श नगर, गणेश नगर, कर्मभूमि नगर, लेक व्यू, खांदवे नगर सहित लोहगांव पूर्व क्षेत्र में 15 मार्च तक पूरी क्षमता से जलापूर्ति की जाएगी. साथ ही, 25 मई 2025 तक धानोरी डोंगर क्षेत्र, सहारा परिसर, न्याती बिल्डिंग परिसर में जलवाहिनियां बिछाकर नियमित पानी की आपूर्ति की जाएगी, ऐसा शाखा अभियंता सुधीर आलुरकर ने स्पष्ट किया.
येरवड़ा की पुरानी पाइपलाइनें बदली जाएंगी येरवड़ा में 40 वर्ष पुरानी पाइपलाइन होने के कारण अशुद्ध और दूषित जल की आपूर्ति हो रही है. इसलिए, येरवड़ा में नई पाइपलाइनें बिछाने के लिए निधि उपलब्ध कराई जाए, ऐसी मांग विधायक ने आयुक्त राजेंद्र भोसले से फोन द्वारा की. आयुक्त ने इस मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए इसे मंजूरी दी. इस अवसर पर जल आपूर्ति विभाग के मुख्य अभियंता नंदकिशोर जगताप, अधीक्षक अभियंता इंद्रभान रणदिवे, जोन 1 के उपायुक्त राजीव नंदकर, अधीक्षक परियोजना अभियंता श्रीकांत वायदंडे, कार्यकारी अभियंता एकनाथ गाडेकर, उप- अभियंता रवींद्र पाडले, उप-अभियंता चंद्रसेन टिलक, अन्वर मुल्ला, येरवड़ा क्षेत्रीय कार्यालय की सहायक मनपा आयुक्त वंदना सालवे, कार्यकारी अभियंता तुलशीराम नागटिळक, महेंद्र बहिरम, राजेंद्र खांदवे, संतोष आरडे, किशोर विटकर, संजय गलांडे, डॅनियल लांडगे, विशाल मलके, शैलेश राजगुरु, गणेश ढोकले आदि उपस्थित थे.