मनपा का अमृत जयंती वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से संपन्न; मनपा भवन एवं परिसर में आकर्षक विद्युत सजावट

16 Feb 2025 14:28:29
bfbfb
मनपा भवन एवं आसपास आकर्षक विद्युत प्रकाश व्यवस्था... रेड कार्पेट.. आकर्षक रंगोली.. और हर्षोल्लास के साथ पुणे मनपा की अमृत जयंती शनिवार (15 फरवरी) को मनाई गई. इस अवसर पर सुरीली ध्वनि के साथ शहनाई चौघड़ा और गणमान्य अतिथियों की खास उपस्थिति रही. पुणे मनपा की स्थापना 15 फरवरी 1950 को हुई थी. शनिवार को 75 वर्ष के हो गये. इस अवसर पर मनपा द्वारा अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मनपा भवन, परिसर में वृक्ष, छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाओं को आकर्षक फूलों और रोशनी से सजाया गया था. समारोह में उपमुख्यमंत्री और पालकमंत्री अजित पवार, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, राज्य मंत्री माधुरी मिसाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर, विधायक सिद्धार्थ शिरोले, विधायक चेतन तुपे, विधायक हेमंत रासने, पूर्व विधायक सुनील टिंगरे और पूर्व मेयर भी शामिल थे. साथ ही पूर्व पदाधिकारी, पूर्व सदस्यों के साथ-साथ नागरिक, पूर्व अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले, अतिरिक्त आयुक्त पृथ्वीराज बी. पी. और अन्य विभाग प्रमुखों ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. इससे पूर्व, वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे दिन क्रिकेट और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.  
 
Powered By Sangraha 9.0