पुणे, 15 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
लोहगांव एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में पीएमपीएमएल की बस को ठहरने के लिए स्थान देने के निर्देश केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एयरपोर्ट प्रशासन को दिए हैं. फिर भी, पीएमपी बस को नए टर्मिनल में स्थान नहीं मिला है. कहा जा रहा है कि एरोमॉल प्रशासन के दबाव के कारण स्थान देने में टालमटोल किया जा रहा है, जिससे हवाई यात्रियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. पीएमपी की बस सेवा रामवाड़ी से पुणे एयरपोर्ट के बीच उपलब्ध है, लेकिन यह बस नए टर्मिनल के बाहर, एरोमॉल के पास खड़ी की जाती है. इससे यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीएमपी प्रशासन ने हवाई अड्डा प्रशासन से नए टर्मिनल में स्थान देने की मांग की है और इस संबंध में पत्र भी दिया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जब यात्रियों ने शिकायत की, तो राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एयरपोर्ट प्रशासन को पीएमपी बस को टर्मिनल के अंदर प्रवेश देने के निर्देश दिए थे. लेकिन एक महीने के बाद भी पीएमपी को स्थान नहीं दिया गया है, जिससे साफ दिखता है कि एयरपोर्ट प्रशासन मंत्री के आदेश की अनदेखी कर रहा है. वहीं, सार्वजनिक सेवा प्रदान करने वाले पीएमपी को स्थान देने की मांग यात्रियों की ओर से की जा रही है.
यात्रियों को हो रही दोहरी परेशानी पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र से यात्री रामवाड़ी तक मेट्रो से आते हैं. इसके बाद रामवाड़ी मेट्रो स्टेशन से पुणे एयरपोर्ट तक पीएमपी की बस सेवा शुरू की गई है. लेकिन यह बस एरोमॉल के पास खड़ी की जाती है, जिससे नए टर्मिनल से आने वाले यात्रियों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है और वे ऑनलाइन कैब बुक करने को मजबूर हो जाते हैं. पीएमपी और मेट्रो से 50-60 रुपये में होने वाला सफर उन्हें 200-300 रुपये में करना पड़ता है, जिससे यात्रियों को आर्थिक और मानसिक रूप से दोहरी परेशानी उठानी पड़ रही है.
कैब फुल, बस खाली यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीएमपी द्वारा फीडर सेवा शुरू की गई थी, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने की बात कही जा रही है. दरअसल, अगर पीएमपी को सही स्थान मिल जाए, तो यह यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा. लेकिन जब बस को कोने में खड़ा कर दिया जाता है, तो यात्रियों को उसका पता ही नहीं चलता. दूसरी ओर, निजी कैब को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. हर दिन पुणे एयरपोर्ट से लगभग 500 कैब सेवाएं संचालित होती हैं.