पिंपले गुरव, 15 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पंजाब नेशनल बैंक, शाखा पिंपले गुरव, पुणे द्वारा आयोजित ‘हिंदी निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण' समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम शुक्रवार 14 फरवरी को पिंपले गुरव स्थित काशी वेिशेेशर इंग्लिश मीडियम स्कूल में साइबर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 123 छात्रों ने अत्यधिक उत्साह और सक्रिय भागीदारी दिखाई. इस समारोह में देवेन्द्र सिंह (मंडल प्रमुख, पुणे मंडल), वेिशनाथ हिरेमठ (सेक्रेटरी, वेिशेेशर इंग्लिश मीडियम स्कूल), रागिनी अविनाश देशपांडे (प्रधानाचार्य), नितिन शिंदे (शाखा प्रबंधक, शाखा पिंपले गुरव) सहित सभी अध्यापक एवं 200 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन से किया गया और हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए. इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों ने साइबर क्राइम और साइबर जन-जागरूकता के विषय पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया, जो अत्यधिक सराहनीय और ज्ञानवर्धक था. अपने संबोधन में देवेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया. छात्रों को शिक्षा के महत्व एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने सूचित किया कि पंजाब नेशनल बैंक विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत सक्रिय सहयोग दे रहा है. विद्यालय की प्रधानाचार्य रागिनी अविनाश देशपांडे ने पंजाब नेशनल बैंक का इस आयोजन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए सहयोग की कामना की. यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में साइबर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता को भी प्रोत्साहित करने में सफल रहा.