भारत-पाक सीमा पर मनाई जाएगी शिव जयंती

16 Feb 2025 14:13:10

ndgdn
नवी पेठ, 15 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

मराठा टाइगर फोर्स द्वारा हर वर्ष अलग-अलग राज्यों में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष 22 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर जिले में यह कार्यक्रम होगा. यहां भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित श्री तनोट राय माता मंदिर परिसर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ शिवजयंती के ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया गया है. इस बारे में मराठा टाइगर फोर्स के संस्थापक अध्यक्ष और राजस्थान शिवजयंती उत्सव समिति के उत्सव प्रमुख संदीप लहाने पाटिल ने शनिवार (15 फरवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. इस अवसर पर संतोष शिंदे (प्रवक्ता, संभाजी ब्रिगेड, राजस्थान शिवजयंती उत्सव समिति सदस्य), शरद लोंढे पाटिल (सह-उत्सव प्रमुख, राजस्थान शिवजयंती उत्सव समिति), अनिल मोरे (राजस्थान शिवजयंती उत्सव समिति सदस्य), महेश टेले पाटिल, विजयराव काकड़े (भारत क्रांति मिशन प्रमुख), विजय आप्पा बराटे, विशाल लहाने पाटील, रमेश पाटिल, यशवंत जगताप, व्यंकटेश देशमुख सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि उत्सव के लिए अखंड मराठा समाज पुणे, भारत क्रांति मिशन, बिश्नोई समाज गैस एजेंसी स्टॉफ, राष्ट्रीय गैस एजेंसी कामगार संघटना जैसी विभिन्न संस्थाओं का भी सहयोग है. यहां महाराष्ट्र की संस्कृति के कार्यक्रम, व्याख्यान, पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह आदि होंगे. साथ ही 19 फरवरी को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम हॉल में भी भारत क्रांति मिशन के तत्वावधान में एक भव्य शिवजयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा.
 
Powered By Sangraha 9.0