नवी पेठ, 16 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
समाज में घटित होने वाली घटनाएं मीडिया के माध्यम से सटीक रूप से प्रतिबिंबित होती हैं. पत्रकारों को व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर ध्यान देते समय भी यही सटीकता अपनानी चाहिए. केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने रविवार (16 फरवरी) को वेिशास व्यक्त किया कि ‘हेल्थ कार्ड' से पत्रकारों और उनके परिवारों को निश्चित रूप से लाभ होगा, क्योंकि इससे वे रोजमर्रा का काम करते हुए भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकेंगे और समय पर जांच करा सकेंगे. मोहोल ने यह भी संकेत किया कि वे पुणे के अस्पतालों से चर्चा करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पत्रकारों और उनके परिवारों को रियायती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें. पुणे श्रमिक पत्रकार संघ और क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स द्वारा पत्रकारों के लिए 'हेल्थ कार्ड' का अनावरण मुरलीधर मोहोल के हाथों किया गया. वह इस समय बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स के अध्यक्ष राजेंद्र मुथा, पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनीत भावे, महासचिव मीनाक्षी गुरव सहित इस कार्यक्रम में पुणे श्रमिक पत्रकार संघ के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे. केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि जब वे पुणे मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष थे, तब क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स के सहयोग से बुजुर्गों के लिए विशेष उपचार अभियान चलाया गया था. अब तक लाखों वरिष्ठ नागरिक इससे लाभान्वित हो चुके हैं. क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स के प्रबंध निदेशक यश मुथा ने कहा क्रस्ना अपनी अत्याधुनिक एवं आधुनिकतम प्रयोगशालाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण एवं परीक्षाएं आयोजित करता है. हमें पत्रकारों और उनके परिवारों को वेिशसनीय और किफायती सुविधाएं प्रदान करने में गर्व महसूस होता है. हम स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनीत भावे ने स्वास्थ्य सुविधा योजनाओं की समीक्षा की. मीनाक्षी गुरव ने परिचय दिया. कार्यक्रम का संचालन अेिशनी जाधव-केदारी ने किया. ज्ञानेेशर भोंडे ने आभार व्यक्त किया.