नई दिल्ली, 18 फरवरी (वि.प्र.)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी है. मौजूदा सीईसी के रिटायरमेंट के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे. राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. वे 1988 बैच के आईएएस केरल कैडर के अधिकारी हैं. वे कानपुर आईआईटी से बीटेक किया है. वे संसदीय कार्यमंत्रालय में सेक्रेटरी भी रहे. इस मौके पर पीएम मोदी की अध्यक्षता हुई बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए. लेकिन राहुल ने नामों पर विचार करने से इनकार कर दिया था.