तरंग-2025 में संगीतकार अजय-अतुल ने बांधा समां

18 Feb 2025 14:17:50
 
bbfbf
पुणे, 17 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

सुप्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक अजय-अतुल की संगीत जोड़ी ने एक के बाद एक ऊर्जावान मराठी-हिंदी गीत प्रस्तुत कर पुलिस और उनके परिवारों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित हिन्दी-मराठी फिल्म उद्योग के दिग्गज कलाकार, 70 से अधिक गायक और संगीतकार, मनमोहक आतिशबाजी का प्रदर्शन, गीतों को रसिक श्रोताओं से मिली प्रतिक्रिया से पहले ही ‌‘तरंग' कार्यक्रम ने पुलिस व परिवारों का दिल जीत लिया. यह कार्यक्रम पुणे पुलिस और पुनीत बालन ग्रुप द्वारा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने परिवारों के साथ जश्न मनाने का अवसर देने के लिए आयोजित किया गया था. शनिवार (15 फरवरी) को हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, राज्य मंत्री माधुरी मिसाल, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन समेत कई राजनीतिक नेता और कलाकार भी मौजूद थे. शिवाजीनगर स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित ‌‘तरंग' कार्यक्रम की शुरुआत शर्वरी जमेनीस की गणेश वंदना से हुई. अभिनेत्री मेघना एरंडे ने बच्चों के कार्यक्रम में हूबहू आवाज की प्रस्तुति देकर उपस्थित बच्चों और वयस्कों का दिल जीत लिया. इसके बाद अजय-अतुल का लाइव संगीत कार्यक्रम शुरू हुआ. इस कार्यक्रम में नटरंग, मल्हारवारी, आई गोंधळाला ये.. याड लागलं गं याड लागलं.., चंद्रा.., जीव झाला वेडा पिसा, जैसे एक से एक बेहतर गानों की प्रस्तुति ने अजय-अतुल और कलाकारों ने मराठीहिंदी गीतों की एक श्रृंखला पेश कर दर्शकों को सचमुच दीवाना बना दिया. फिल्म सैराट के गाने मझिंग-झिंगझिंगाट के दौरान दर्शकों का उत्साह चरम पर था. इस संगीत समारोह का समापन ‌‘देवा श्री गणेशा'गीत के साथ हुआ. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित सभी लोग अंत तक मौजूद रहे और कलाकारों की सराहना की. इस दौरान आतिशबाजी और बिजली की रोशनी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों का सम्मान तरंग कार्यक्रम में शहर पुलिस बल के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा सम्मान पदक से सम्मानित भी किया गया. एक जौहरी की दुकान से चोरी किया कार्रवाई के जरिए महज तीन महीने के अंदर सोना बरामद कर इसी कार्यक्रम में जौहरी को लौटा दिया.  
 
मुख्यमंत्री ने की तरंग कार्यक्रम की सराहना

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तरंग कार्यक्रम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अच्छे माहौल में रहेगी तो वह अच्छा काम कर सकेगी. पुलिस परिवार कल्याण के अनुरूप आवश्यक उपाय क्रियान्वित किये जा रहे हैं. उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं और आवास संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी तरंग-202 कार्यक्रम की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दीं.  
 
शहर पुलिस का योगदान सराहनीय

पिछले वर्ष में, चाहे वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव हों या कानूनव्य वस्था या अपराध रोकथाम से संबंधित अन्य मुद्दे हों, इस स्थिति को बड़ी तत्परता और सफलता के साथ संभाला गया है. पुणे शहर पुलिस बल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किया गया योगदान सराहनीय है. उनके मनोरंजन और आभार प्रकट करने के लिए अजय-अतुल के संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- अमितेश कुमार, पुणे पुलिस कमिश्नर  
 
पुनीत बालन का सीएम फडणवीस द्वारा विशेष सम्मान

पुनीत बालन ने पहल की और पुणे पुलिस के परिवारों के लिए पुनीत बालन ग्रुप के माध्यम से ‌‘तरंग' कार्यक्रम को प्रायोजित किया. इसलिए, पुणे पुलिस की ओर से पुनीत बालन का मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा विशेष रूप से अभिनंदन किया गया. अभिनेता बोमन ईरानी, नागराज मंजुले, अजिंक्य देव, सिद्धार्थ जाधव, अमृता खानविलकर, पूजा चोपड़ा, स्मिता गोंदकर, दीप्ति देवी, पुष्कर जोग, मेघा धाड़े, तन्मय जाका, केदार जाधव, राहुल त्रिपाठी, ऋतुजा भोसले, प्रीत झंगियानी, माधव अभ्यंकर जैसे गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे.
 
कार्यक्रम को प्रायोजित करने का मौका देने के लिए धन्यवाद
हम सदैव समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कार्य करते रहे. हालांकि, जो लोग हमेशा हम सब की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं, वे अपने परिवार के साथ जश्न मनाने या कहीं आराम करने में असमर्थ हैं. इसलिए, हमने पुलिस परिवारों के लिए भी इसी तरह का कार्यक्रम करने का विचार प्रस्तावित किया. पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने तुरंत इस पर सहमति जताई. इस तरंग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने स्वयं बहुत मेहनत की. मुझे इस कार्यक्रम को प्रायोजित करने का मौका देने पर मैं पुणे पुलिस का आभारी हूं. - पुनीत बालन, अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0