कुदलवाड़ी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई उचित

19 Feb 2025 13:59:12
  
bsdcbfd
पिंपरी, 18 फरवरी (आ.प्र.)

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने कुदलवाड़ी-चिखली क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. हम इंद्रायणी नदी प्रदूषण, शहर और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर अवैध स्क्रैप डीलरों और अवैध कारोबारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का समर्थन करते हैं, लेकिन इस व्यापक कार्रवाई में छोटे उद्यमियों और व्यापारियेों को भी नुकसान हुआ है. मैं इसका समर्थन नहीं करूंगा. भाजपा नेता और विधायक महेश लांडगे ने स्पष्ट किया है कि वह बजट सत्र में इस मुद्दे पर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे. मनपा प्रशासन ने कुदलवाड़ी- चिखली क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. 8 फरवरी से 17 फरवरी 2025 के बीच कुल 4,111 अतिक्रमणों पर कार्रवाई की गई. इसमें कुल 3 करोड़ 60 लाख 58 हजार 746 स्क्वेयर फीट यानी करीब 827 एकड़ क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया. इस कार्रवाई से सड़कों और आरक्षणों सहित मनपा के स्वामित्व वाली लगभग 100 एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त हो गई है. विधायक महेश लांडगे ने कहा है कि हम लगातार यह रुख अपनाते रहे हैं कि मनपा प्रशासन को कुदलवाड़ी- चिखली क्षेत्र में इंद्रायणी नदी के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार अनाधिकृत कबाड़ विक्रेताओं, अवैध कारोबारियों और कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. यह कार्रवाई वायु प्रदूषण, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण, अवैध कारोबार, बढ़ते अपराध, यातायात भीड़ और आग की घटनाओं को रोकने के लिए की गई. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस कार्रवाई के लिए मनपा प्रशासन और पुलिस प्रशासन का समर्थन किया. मैं इसके लिए मुख्यमंत्री और प्रशासन का भी आभार व्यक्त करता हू्‌ं‍.
 
छोटे उद्यमियों के नुकसान पर अपील करेंगे

मनपा द्वारा अनाधिकृत स्क्रैप डीलरों और अवैध कारोबारियों के साथ-साथ सड़कों और आरक्षणों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. हम सार्वजनिक रूप से उस कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं. हालांकि, प्रशासन की जल्दबाजी में की गई कार्रवाई से 559 छोटे उद्यमियों और प्रदेशवासियों को नुकसान हुआ है. हम इसका कभी समर्थन नहीं करेंगे. विधायक महेश लांडगे ने स्पष्ट किया है कि वे इस संबंध में मनपा प्रशासन और राज्य सरकार से अपील करेंगे.  
Powered By Sangraha 9.0