अंतरराष्ट्रीय फार्मा ई-संगोष्ठी 2025 को भारी रिस्पांस

20 Feb 2025 10:34:44
 
bbb
 
 
पुणे, 19 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
भारती विद्यापीठ अभिमत वेिशविद्यालय के पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी और इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन स्टूडेंट फोरम पुणे द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित छठी अंतरराष्ट्रीय फार्मा ई-संगोष्ठी 2025 का आयोजन किया गया. यह संगोष्ठी 15-16 फरवरी 2025 को सुश्रुत सभागार (भारती विद्यापीठ, धनकवड़ी) में संपन्न हुई. इस संगोष्ठी का उद्घाटन ब्रिंटन फार्मास्युटिकल्स के अध्यक्ष राहुल कुमार दर्डा के करकमलों द्वारा किया गया.
 
इस अवसर पर पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. आत्माराम पवार, उप-प्राचार्य डॉ. एल. साथीयानारायणन, IP पुणे के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत कोकरे, सचिव डॉ. रवींद्र कांबले, IP SF पुणे के अध्यक्ष देव डांगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस संगोष्ठी का संयोजन पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमरजीतसिंह राजपूत ने किया. इस संगोष्ठी में औषधि निर्माण विज्ञान में उद्यमिता विकास, स्टार्टअप्स, निवेश और वित्त, मार्केटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया.
\राज्यभर से 450 से अधिक फार्मेसी और फार्मा मैनेजमेंट के छात्र इसमें शामिल हुए. इस अवसर पर ब्रिंटन फार्मास्युटिकल्स के राहुल कुमार दर्डा ने कहा कि भारत फार्मास्युटिकल कंपनियों के लिए 4 लाख करोड़ रुपये का केंद्र है और अगले 5 वर्षों में यह क्षेत्र 10 लाख करोड़ रुपये तक विस्तृत होगा. यह संगोष्ठी नई पीढ़ी में नेतृत्व और उद्यमशीलता क्षमता को विकसित कर रही है, जो मैंने अपने छात्र जीवन में पहले कभी अनुभव नहीं किया.
Powered By Sangraha 9.0