मुंबई, 19 फरवरी (आ. प्र.)
अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी फिक्स इनकम चाहते हैं, तो एलआईस स्मार्ट पेंशन प्लान (Plan No. 879) लेकर आया है. इस शानदार पेंशन प्लान को वित्त मंत्रालय के सचिव एम. नागराजू और मुख्याधिकारी सिद्धार्थ मोहंती ने लॉन्च किया. यह एक सिंगल प्रीमियम, इमीडिएट पेंशन प्लान है, जिसमें आपको गारंटीड पेंशन मिलती रहेगी. एलआईसी का स्मार्ट पेंशन प्लान आपके भविष्य को सुरक्षित करने का बेहतरीन तरीका है. इस प्लान में आप एक बार निवेश करें और जिंदगी भर पेंशन पाएं. इसमें सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एन्युइटी ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसे 18 से 100 साल की उम्र तक कोई भी खरीद सकता है. खास बात यह है कि एलआईसी के मौजूदा ग्राहकों और नॉमिनी को ज्यादा रिटर्न का फायदा मिलेगा. आप 1,00,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं, और ज्यादा रकम लगाने पर ज्यादा फायदा मिलेगा. पेंशन का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना लिया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर आप आंशिक या पूरी राशि निकालने की सुविधा भी पा सकते ह्ैं. एलआईसी सब्सक्राइबर्स के लिए यह प्लान खास रूप से फायदेमंद है, और दिव्यांगजन के लिए भी इसमें विशेष प्रावधान ह्ैं. सबसे अच्छी बात, इस प्लान में 3 महीने बाद लोन लेने की सुविधा भी मिलती है, जिससे यह एक परफेक्ट रिटायरमेंट प्लान बन जाता है. अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके चुने गए विकल्प के अनुसार पैसा दिया जाएगा. परिवार चाहे तो एकमुश्त पूरी रकम (लंपसम पेमेंट) ले सकता है या फिर मासिक पेंशन जारी रख सकता है. इसके अलावा, किस्तों में पैसा मिलने का विकल्प भी है, जिससे समय-समय पर रकम मिलती रहे. एक और विकल्प एडवांस एन्युइटी का है, जिससे परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती
पेंशन प्लान की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं
तुरंत पेंशन: सिंगल प्रीमियम के साथ तुरंत एन्युटी शुरू करने का विकल्प. विविध विकल्प: अलग-अलग जरूरतों के अनुसार कई एन्युटी विकल्प उपलब्ध. आयु सीमा: न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष और अधिकतम 100 वर्ष तक (एन्युटी विकल्प पर निर्भर). पर्सनलाइअड विकल्प: सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एन्युटी में चुनाव की सुविधा. पुराने पॉलिसीधारकों के लिए लाभ: मौजूदा पॉलिसीधारकों और उनके नॉमिनी को अतिरिक्त एन्युटी दर. तरलता सुविधा: आंशिक या पूर्ण निकासी के विकल्प उपलब्ध. पॉलिसी लोन की सुविधा (3 महीने बाद उपलब्ध).