शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर सीजन्स मॉल, मगरपट्टा में खास आयोजन

20 Feb 2025 11:04:49
 
 
bbb
 
 
बुधवार (19 फरवरी)को महाराष्ट्र के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त हड़पसर में मगरपट्टा स्थित सीजन्स मॉल में खास आयोजन यहां आने वाले ग्राहकों के लिए विशेष आकर्षण बना रहा. यहां शिवाजी महाराज की 12 फीट ऊंची मूर्ति प्रदर्शित की गई. इसके साथ ही महाराज की जीवनी पर आधारित बेहद सुंदर रांगोली बनाई गई है. बुधवार को मॉल में आने वाले विजिटर्स इन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने इस पहल को खूब सराहा. यह मूर्ति और रंगोली मॉल में शुक्रवार, 21 फरवरी की शाम तक देखने के लिए उपलब्ध है.
Powered By Sangraha 9.0