36वां अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता सम्मेलन बुराड़ी में 22-23 फरवरी को

21 Feb 2025 15:19:55
 
njjnyhn
 
नई दिल्ली, 20 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

36वां अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता सम्मेलन 22 से 23 फरवरी तक संत दर्शन सिंह जी धाम, बुराड़ी, दिल्ली में आयोजित होगा. सम्मेलन की अध्यक्षता सावन कृपाल रूहानी मिशन के प्रमुख संत राजिन्दर सिंह जी महाराज करेंगे. इस 2 दिवसीय सम्मेलन में वेिशभर के धर्माचार्य, आध्यात्मिक नेता और प्रतिनिधि भाग लेंगे. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रेम, मानव एकता और शांति पर ध्यान केंद्रित करना है. इस सम्मेलन में शांति और मानव एकता पर सेमिनार, ध्यान-अभ्यास सत्र, आध्यात्मिक प्रवचन और मानव कल्याण के कार्यक्रम होंगे. यह एक मात्र संयोग ही है कि इस वर्ष सम्मेलन के दौरान संत दर्शन सिंह जी धाम की सिल्वर जुबली भी मनाई जा रही है. यह सम्मेलन प्रतिवर्ष फरवरी के महीने में परम संत कृपाल सिंह जी महाराज (1894-1974) के जीवन और उनकी शिक्षाओं को याद करते हुए 6 फरवरी को उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. परम संत कृपाल सिंह जी महाराज वेिश धर्म संघ तथा मानव एकता सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष थे. प्रथम मानव एकता सम्मेलन की शुरूआत परम संत कृपाल सिंह जी महाराज द्वारा फरवरी, 1974 में की गई थी. सम्मेलन में 22 फरवरी को ‌‘ध्यान-अभ्यासः आंतरिक शांति और एकता का मार्ग' तथा 23 फरवरी को ‌‘कृपाल-दिव्य प्रेम और ज्ञान के महासागर' विषयों पर सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा. जरूरतमंद लोगों के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जाएंगे इस सम्मेलन में सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा मानव-कल्याण हेतु जरूरतमंद लोगों के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसमें 22 फरवरी को जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरण शिविर का आयोजन होगा. 23 फरवरी को 40वें मुफ्त नेत्र जांच और मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन अमेरिका से आए डॉक्टर्स और आई केयर हॉस्पिटल, नोएडा के सहयोग से संत दर्शन सिंह जी धाम, बुराड़ी, दिल्ली में किया जाएगा.जिसमें सैकड़ों लोगों को आंखों की रोशनी मिलेगी.  
 
19000 लोगों ने आंखों का ऑपरेशन कराया

 पिछले कई वर्षों से आयोजित किए जा रहे इन शिविरों में अब तक लगभग 19000 लोगों ने अपनी आंखों का ऑपरेशन कराकर दृष्टि प्राप्त की है. वहीं 1 मार्च को 64वां रक्तदान शिविर कृपाल बाग, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ-साथ दिल्ली के अनेक वृद्ध आश्रमों और कई एनजीओ में खाने-पीने की वस्तुएं, दवाइयोंं और फलों का वितरण भी किया जाएगा. सम्मेलन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस नंबर +91- 7065117100 और ई-मेल आई डी skrm@sos.org पर संपर्क किया जा सकता है.
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0