दुबई में मनपा ‌‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉड्‌‍र्स' से सम्मानित

21 Feb 2025 14:36:17
nbgngfn
पिंपरी, 20 फरवरी (आ. प्र.)

गणतंत्र दिवस पर नेपाल सहित भारत के विभिन्न राज्यों से आए 150 कलाकारों ने सांकेतिक भाषा सहित 16 भाषाओं में भारतीय संविधान की प्रस्तावना गाकर इतिहास रच दिया. इस ऐतिहासिक घटना को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया. इस विश्व रिकॉर्ड के लिए प्रमाणपत्र वितरण समारोह दुबई में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले की उपस्थिति में आयोजित किया गया. भारत सरकार के सेवानिवृत्त प्रधान सचिव डॉ. वेिशपति त्रिवेदी, संयुक्त अरब अमीरात चैंबर्स फेडरेशन के महासचिव हामिद मोहम्मद बिन सलेम, दुबई वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर के कार्यकारी उपाध्यक्ष माहिर अब्दुल करीम जुल्फार, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष शुक्ला, मध्य पूर्व के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र मतलानी, संयुक्त अरब अमीरात अल मकतूम फाउंडेशन के ट्रस्टी मिर्जा अल साहेग, संयुक्त अरब अमीरात वायु सेना के कार्यकारी निदेशक मोहम्मद मजमी, डॉ. बहार अलहुदी, इब्राहिम यहूदी और अन्य की उपस्थिति में आयोजित किया गया. आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह की ओर से अतिरिक्त आयुक्त चंद्रकांत इंदलकर, उपायुक्त अन्ना बोदड़े विशेष अधिकारी किरण गायकवाड़ और अेशघोष कला एवं सांस्कृतिक फाउंडेशन के प्रमुख कबीर नाइकनवरे ने सम्मान स्वीकार किया.समारोह में लगभग 40 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस वर्ष भारतीय संविधान को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस अमृत महोत्सव वर्षगांठ पर भारतीय संविधान को संगीतमय सन्मान देकर, पिंपरी-चिंचवड़ मनपा ने नागरिकों तक भारतीय संविधान के विचार को पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है. यह बात इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कही.  
 
पिंपरी-चिंचवड़ शहर के लिए गौरव की बात

यह हमारा कर्तव्य है कि हम भारतीय संविधान का प्रचार-प्रसार करें तथा ऐसे कार्य करें जो इसके मूल्यों को प्रतिबिम्बित करें. संविधान की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय संविधान के विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयुक्त शेखर सिंह के नेतृत्व में मनपा द्वारा आयोजित संविधान को नमन करने का सांस्कृतिक कार्यक्रम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ. यह प्रशंसा शहर के लिए गौरव की बात है.
- चंद्रकांत इंदलकर, अपर आयुक्त, पिंपरी मनपा
Powered By Sangraha 9.0