कैम्ब्रिज और विश्वकर्मा में समझौता

21 Feb 2025 14:59:13
 
bdfbfdb
पुणे, 20 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एंड असेस्मेंट ने वेिशकर्मा यूनिवर्सिटी (वीयू) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके एक ‌‘शिक्षक प्रशिक्षण' कार्यक्रम शुरू किया, जिसका उद्देश्य प्रीसि र्वस शिक्षकों और नए बीएड ग्रेजुएट की पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाना है. इस प्रमाण-पत्र का उद्देश्य शिक्षकों को वेिश स्तर पर मान्यता प्राप्त पद्धतियों, नवीन शिक्षण रणनीतियों और व्यावहारिक उपकरणों से लैस करना है, ताकि वे कक्षा के वातावरण में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें. वीयू के अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने कहा कि यह सहयोग महत्वाकांक्षी शिक्षकों को शिक्षण और अध्ययन में सर्वोत्तम प्रथाओं से परिचित होने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा. वहीं कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एंड असेस्मेंट, साउथ एशिया के एमडी अरुण राजमणि ने कहा कि हमारा यह कार्यक्रम एनईपी-2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप है और यह पहल शिक्षक क्षमताओं को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक उन्नत कदम है.  
 
Powered By Sangraha 9.0