37 हजार लोगों की निशुल्क नेत्र जांच संपन्न

22 Feb 2025 13:44:59
 
 
aaaa
 
 
बुधवार, 21 फरवरी (आ.प्र.)
 
वर्ष 2024 में, विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों और अस्पतालों के सहयोग से श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट के जय गणेश चिकित्सा सेवा अभियान के तहत 37,222 लोगों को मुफ्त नेत्र परीक्षण प्रदान किए गए. ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने ने बताया कि इनमें से 19,000 मरीजों की आंखों की निःशुल्क सर्जरी की गई. ट्रस्ट के जय गणेश रोगी देखभाल अभियान के तहत ये कार्यक्रम पुणे शहर, पिंपरी-चिंचवड़ शहर और पुणे जिले के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शिरडी तहसील के साकोरी गांव में भी आयोजित किए गए. वर्ष के दौरान 268 स्थानों पर नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये. जांच के दौरान जिन मरीजों की आंखों में दोष पाया गया, उनकी निःशुल्क मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और कॉर्निया की सर्जरी की गई.
 
लैसिक सर्जरी, जिससे चश्मा हटाने की आवश्यकता नहीं होती, उचित मूल्य पर की गई. नेत्र जांच और उपचार मुख्य रूप से बस्ती स्तर पर किया गया. ट्रस्ट ने एक नेत्र एम्बुलेंस, निःशुल्क नेत्र-दवाइयां तथा चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम भी उपलब्ध कराई. डॉ. चित्रा सांबरे, डॉ. फल्गुनी जपे, डॉ. संजीवनी आंबेकर, डॉ. अम्बरीश दरक, डॉ. वैशाली ओक ने भी भाग लिया और मार्गदर्शन भी प्रदान किया. नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर के आयोजन में सेवा भारती, सेवा आरोग्य, सेवा सहयोग, नाना पालकर मेमोरियल अस्पताल आदि सहित 24 गैर सरकारी संगठनों ने सहयोग किया.
 
सत्यसाईं नेत्रालय, विजन नेक्स्ट आई केयर सेंटर, गैलेक्सी नेत्र अस्पताल, तेजोमयी आई केयर, रेणुका नेत्रालय, एच. वी. देसाई अस्पताल और ससून अस्पताल के नेत्र विभाग, लायंस क्लब ऑफ कात्रज, एलायंस क्लब पुणे जैसे अस्पतालों में मरीजों का ऑपरेशन किया गया. ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि मरीजों को पढ़ने के लिए निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया. डॉक्टरों द्वारा निर्धारित आई ड्रॉप्स भी मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं. वर्ष के दौरान बड़ी संख्या में नेत्र परीक्षण और सर्जरी की गईं. रासने ने बताया कि ट्रस्ट के जय गणेश चिकित्सा सेवा अभियान के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने इसके लिए काफी मेहनत की है.
Powered By Sangraha 9.0