महावितरण का नया लोहगांव शाखा कार्यालय शुरू

22 Feb 2025 14:00:07
 
dvdvdv
 
लोहगांव, 21 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

महावितरण के नगर रोड विभाग के अंतर्गत धानोरी शाखा कार्यालय को विभाजित कर एक नया लोहगांव शाखा कार्यालय और 18 नए पदों का निर्माण किया गया है. हाल ही में मुख्य अभियंता राजेंद्र पवार द्वारा लोहगांव शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया गया. बढ़ते शहरीकरण के कारण महावितरण ने धानोरी और लोहगांव के लिए अलग-अलग शाखा कार्यालय खोले हैं. इन दो कार्यालयों और बढ़ी हुई तकनीकी जनशक्ति के साथ, लगभग 69,000 बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता वाली बिजली सेवा प्राप्त होगी. नगर रोड प्रभाग के विश्रांतवाड़ी उपविभाग के धानोरी और लोहगांव क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में शहरीकरण की गति काफी बढ़ गई है. इसलिए मुख्य अभियंता राजेंद्र पवार ने धानोरी शाखा कार्यालय को महावितरण मुख्यालय में विभाजित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. इसे मुख्यालय द्वारा अनुमोदित किया गया. तदनुसार, धानोरी शाखा कार्यालय का विभाजन कर दिया गया. इसमें 28,700 बिजली उपभोक्ताओं के लिए नए लोहगांव शाखा कार्यालय सहित 1 सहायक अभियंता, 1 कार्यालय सहायक, 2 प्रधान तकनीशियन, 6 वरिष्ठ तकनीशियन और 8 तकनीशियन सहित 18 पदों का निर्माण किया गया है. महावितरण परिसर में निर्मित लोहगांव शाखा कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अभियंता राजेंद्र पवार ने किया. इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता अरविंद बुलबुले, कार्यकारी अभियंता अशोक जाधव, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता सारंगधर केणेकर, सहायक अभियंता राहुल बेंद्रे और जनमित्र उपस्थित थे.

 
Powered By Sangraha 9.0