बैंक ऑफ इंडिया के कारोबार बढ़ाने के प्रयास सफल

24 Feb 2025 11:17:11
 
aaaa
 
 
 
शिवाजीनगर, 23 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
बैंक ऑफ इंडिया की पूरे भारत में 1 लाख 25 हजार शाखाएं हैं, जिनमें पुणे डिवीजन में 92 शाखाएँ शामिल हैं. हम बैंक का कारोबार और आय बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक एम. कार्तिकेयन ने गुरुवार (20 फरवरी) को पुणे में दावा किया कि इस संबंध में बड़ी सफलता मिल रही है. पुणे डिवीजन के दौरे के दौरान कार्तिकेयन ने गणेशखिंड रोड स्थित बैंक के डिवीजनल कार्यालय का दौरा किया. उन्होंने बैंक के ग्राहकों और कर्मचारियों से बातचीत की. इसके बाद कार्तिकेयन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बैंक की विभिन्न योजनाओं और पहलों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बैंक केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री वेिशकर्मा योजना के तहत सहायता प्रदान कर रहा है. सूर्य घर बिजली योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना जैसी योजनाओं को नागरिकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
 
बैंक ने यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कि यह योजना नागरिकों और ग्राहकों तक पहुंचे, ताकि वे इसका अधिकतम लाभ उठा सकें. कार्तिकेयन ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों को उत्कृष्ट एवं अच्छी सेवा प्रदान कर ग्राहकों का वेिशास अर्जित करना चाहिए. उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं को प्रोत्साहित करके बैंक के कारोबार और निवेश को बढ़ाने के लिए प्रयास करें. इस कार्यक्रम में उन्होंने ग्राहकों और कर्मचारियों से बैंक के परिचालन में ग्राहक-अनुकूल समाधान और पहलों को लागू करने के बारे में सुझाव मांगे. फील्ड जनरल मैनेजर दीपक गुप्ता, आंचलिक प्रबंधक संजय कदम, विपणन विभाग एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
 
मुथा फाउंडर्स से समझौता
 
 
कार्तिकेयन ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया और सातारा के मुथा फाउंडर्स तथा देश भर के सी-डैक संस्थानों के बीच वेतन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस समझौते से बैंक के कॉर्पोरेट संबंध और मजबूत होंगे.
Powered By Sangraha 9.0