चेलाराम डायबिटीज इंस्टीट्यूट द्वारा मधुमेह सम्मेलन 7 मार्च से

25 Feb 2025 15:34:31
 

ngng 
 
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

 9वें अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह सम्मेलन-2025 (इंटरनेशनल डाइबेटिस समिट) का आयोजन 7 से 9 मार्च 2025 तक पुणे में चेलाराम मधुमेह इंस्टीट्यूट द्वारा किया जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्देश्य मधुमेह से निपटने के लिए उपयुक्त रणनीतियों तथा इससे उत्पन्न होने वाले जोखिमों और जटिलताओं के बारे में जानना है. यह जानकारी सोमवार (24 फरवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई. सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रुप में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर और सिम्बायोसिस पुणे की प्रधान निदेशक डॉ. विद्या येरवड़ेकर तथा यूके नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ रिसर्च (एनआईएचआर) के निदेशक, डॉ. कमलेश खुंटी उपस्थित रहेंगे. बताया गया कि इस सम्मेलन में मधुमेह की जटिलताओं का प्रबंधन, सस्ती कीमतों पर उपचार, नये शोध सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, गर्भावस्था जनित मधुमेह और व्यावहारिक इंसुलिन विषय पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. इस सम्मेलन में वेिश भर के प्रसिद्ध विशेषज्ञ और 70 से अधिक प्रसिद्ध भारतीय विशेषज्ञ चर्चा करेंगे तथा 2,000 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन का उद्देश्य देश के स्वास्थ्य पेशेवरों को मधुमेह और इसकी जटिलताओं के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करना है. चेलाराम डायबिटीज इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष लाल चेलाराम ने कहा है कि इंस्टीट्यूट मधुमेह उपचार, अनुसंधान, शिक्षा और जागरूकता जैसी अपनी गतिविधियों के माध्यम से मधुमेह से लड़ने में सबसे आगे रहा है. इंस्टीट्यूट के सीईओ डॉ. उन्नीकृष्णन ए. जी. ने कहा कि इस सम्मेलन में प्रसिद्ध विशेषज्ञ मधुमेह उपचार विधियों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. यह सम्मेलन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोगियों के लिए मधुमेह प्रबंधन को बेहतर बनाने में मदद करेगा. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं विंग कमांडर (डॉ.) हर्षल मोरे (सेवानिवृत्त) ने भी अपने विचार साझा किए.  
 
Powered By Sangraha 9.0