बिबवेवाड़ी , 24 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) बिबवेवाड़ी स्थित उप क्षेत्रीय कार्यालय पुणे में सोमवार को ईएसआईसी स्थापना दिवस का आयोजन किया गया. ईएसआईसी स्थापना दिवस के अवसर पर एसआरओ पुणे में विशेष सेवा पखवाड़े का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक (प्रभारी) सुकांत चंद्र दास ने की. वीवी गिरि राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान के आईएसटीएम पी.सी.पी.महापात्रा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. इस कार्यक्रम के दौरान संदीप कुमार, सहायक निदेशक और सतीश बाबर, सचिव पश्चिमी महाराष्ट्र संघ ने ईएसआईसी की भूमिका और इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न लाभों के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा, ईएसआईसी के संयुक्त निदेशक (प्रभारी) सुकांत चंद्र दास और पी.सी.पी. महापात्रा ने अपने भाषणों के दौरान ईएसआई योजना के तहत उपलब्ध विभिन्न लाभों के बारे में जानकारी दी. और सभी नियोक्ताओं को ईएसआईसी लाभार्थियों और श्रम कल्याण के हित में खुद को समर्पित करने की सलाह दी. इस बीच, ईएसआईसी अस्पताल, बिबवेवाड़ी के समन्वय में जागरूकता सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 लोगों ने भाग लिया. यह जानकारी ईएसआईसी द्वारा दी गई.