वैश्विक साझेदारों के साथ भारत के व्यापार सम्बन्ध मजबूत

25 Feb 2025 13:15:22
 
aaaa
 
 
पुणे, 24 फरवरी (आ. प्र.)
 
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश के आर्थिक लचीलेपन, वैेिशक साझेदारी और व्यापार-अनुकूल नीतियों पर जोर दिया गया. गोयल ने होटल जे डब्लू मैरियट में चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज और एग्रीकल्चर आयोजित इंटरनेशनल बिजनेस समिट को एक वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने अमेरिका, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, इजरायल और कतर जैसे वैेिशक साझेदारों के साथ भारत के मजबूत संबंधों की भी पुष्टि की, जिससे व्यापार और निवेश में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा. एमसीसीआईए के अध्यक्ष संजय किर्लोस्कर ने प्रारंभिक टिप्पणी दी. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के डॉ. जन्मेजय सिन्हा ने कहा कि, श्रम अक्षमताओं और भू-राजनीतिक जटिलताओं जैसी चुनौतियों के बावजूद, 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में भारत की प्रगति कर रहा है.
Powered By Sangraha 9.0