मनपा की सेवाएं अब एक क्लिक पर उपलब्ध !

25 Feb 2025 14:36:51
 
geg
पिंपरी, 24 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की संपत्ति हस्तांतरण, विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र, अग्निशमन विभाग का ‌‘नो ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट' सहित अन्य सेवाओं का लाभ अब शहरवासियों को घर बैठे मिल सकेगा. इसके लिए पिंपरी-चिंचवड़ मनपा, डिजीलॉकर, महाराष्ट्र राज्य के नोंदणी और मुद्रांक विभाग, और आपले सरकार पोर्टल के बीच आवश्यक डेटा साझाकरण और एकीकरण पूरा हो चुका है. अब नागरिकों को मनपा की सभी सेवाएं एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा और नोंदणी और मुद्रांक विभाग महाराष्ट्र राज्य के बीच डेटा साझाकरण एकीकरण के बाद, पिंपरी-चिंचवड़ शहर में संपत्ति हस्तांतरण अब ऑनलाइन संभव हो गया है. अब संपत्ति खरीदारों को संपत्ति हस्तांतरण के लिए मनपा में व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही, नाम हस्तांतरण की प्रक्रिया तेज हो गई है और यह एक दिन में पूरी हो जाएगी. इसके अलावा, संपत्ति के उपयोग में होनेवाले बदलाव जैसे निवासी से व्यवसायिक में परिवर्तन भी मनपा के रिकॉर्ड में स्वतः अपडेट हो सकेंगे. आपले सरकार पोर्टल पर विभिन्न सेवाएं पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं को महाराष्ट्र सरकार के आपले सरकार पोर्टल पर प्रायोगिक रूप से उपलब्ध कराया गया है. इसके माध्यम से नागरिकों को मनपा कार्यालयों में जाने के बिना आवश्यक सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. इसमें मुख्य रूप से उद्योगों के लाइसेंस, जल निकासी कनेक्शन, अग्निशमन विभाग की एनओसी जैसी सेवाएं शामिल हैं. मैरिज सर्टीफिकेट भी मिलेगा पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की विवाह पंजीकरण प्रणाली को डिजीलॉकर के साथ सफलतापूर्वक जोड़ा गया है. इसके बाद, नागरिकों को उनके विवाह प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्राप्त होंगे. पहले चरण में, 2014 से जारी किए गए विवाह प्रमाणपत्र अब डिजिटल रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे.  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0