नवी पेठ, 25 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सामाजिक जिम्मेदारी और महिला स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, कशिश सोशल फाउंडेशन के सहयोग से एक अनोखा फैशन शो आयोजित किया जा रहा है. रांका मिस/ मिसेज/ मिस्टर ग्लोबल इंडिया नामक इस विशेष आयोजन के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. इस पहल की जानकारी कशिश सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष और पुणे के पैडमैन योगेश पवार ने सोमवार (24 फरवरी) को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. पुणे श्रमिक पत्रकार संघ में आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में कशिश सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश पवार के साथ रांका ज्वेलर्स के शिवम अरोड़ा, कशिश प्रोडक्शन्स की ब्रांड एंबेसडर स्नेहल नार्वेकर, केतकी शिरबाविकर, निलाक्षी जाधव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
योगेश पवार ने कहा कि इस अनूठे फैशन शो के माध्यम से महिलाओं में स्वच्छता, मासिक धर्म और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाई जाएगी. यह फैशन शो 3 मार्च को एलप्रो मॉल, चिंचवड़ में आयोजित किया जाएगा. शिवम अरोड़ा ने कहा कि इस फैशन शो की संकल्पना तेजपाल रांका को अत्यंत सराहनीय लगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को रांका ज्वेलर्स की ओर से फोटोशूट के साथ चांदी का सिक्का भी प्रदान किया जाएगा.