पुणे ट्विन सिटी मैराथन रन फॉर अमृतकाल संपन्न

26 Feb 2025 15:46:33
 
 
pu
 
पुणे, 25 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे के लोकप्रिय युवा सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व नगरसेवक सनी विनायक निम्हण के जन्मदिन के अवसर पर सोमेेशर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुपर सनी वीक खेल महोत्सव के तहत पुणे ट्विन सिटी मैराथन-‌‘रन फॉर अमृतकाल' प्रतियोगिता में विशाल बनसोडे, रानी मुचांडी, धूलदेव घागरे और रवीना गायकवाड़ ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान हासिल कर विजेता का खिताब जीता.इस मैराथन प्रतियोगिता में कुल 25,783 धावकों ने भाग लिया. पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ शहरों को जोड़ने वाली तथा नशामुक्ति का संदेश देने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन पुणे जिला हॉबी एथलेटिक संघटना की मान्यता और सहयोग से किया गया.
 
इस मैराथन में 21 किलोमीटर पुरुष वर्ग में विशाल बनसोडे ने 01:05:24 सेकंड का समय निकालकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रामेेशर मुंजाल (01:08:29 सेकंड) दूसरे और बबलू चव्हाण (01:11:12 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में रानी मुचांडी ने 01:22:03 सेकंड के समय के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं शीतल तांबे (01:26:23 सेकंड) दूसरे और संगीता पी (01:33:57 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहीं. 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में धूलदेव घागरे ने 29 मिनट 21 सेकंड का समय निकालकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अतुल बर्डे (29:24 सेकंड) दूसरे और दाजी हुबले (30:43 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में रवीना गायकवाड़ ने 35 मिनट 58 सेकंड में दौड़ पूरी कर विजेता का खिताब जीता.
 
उल्लेखनीय है कि इस मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की श्रेणियों में किया गया था. यह दौड़ म्हालुंगे-बालेवाड़ी स्थित श्री शिवछत्रपति क्रीड़ा संकुल से सुबह 5 बजे शुरू हुई. विजेताओं को ट्रॉफी और 5,55,555 रुपये के पुरस्कार दिए गए. पुरस्कार वितरण विधायक सिद्धार्थ शिरोले, सोमेेशर फाउंडेशन की निदेशक स्वाति निम्हण, पूर्व नगरसेवक सनी निम्हण, मधुरा निम्हण, पीसीएमसी के नगरसेवक अमित गावंडे, एवरेस्टर किशोर धनकुडे, एयर वाइस मार्शल नितिन वैद्य (सेवानिवृत्त), महाबलेेशर देशपांडे के हाथों संपन्न हुआ.
Powered By Sangraha 9.0