मनपा उपायुक्त माधव जगताप पर कार्रवाई क्यों नहीं ?

26 Feb 2025 11:31:58
 
 
bbb
 
 
पुणे, 25 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे मनपा के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के उपायुक्त माधव जगताप ने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न विभागों में मनमानी करते हुए भ्रष्टाचार किया है. जब वह अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त थे, तब औंध इलाके के परिहार चौक में 30 विक्रेताओं को अवैध रूप से लाइसेंस जारी किए जाने की बात मनपा की जांच में उजागर हुई थी. इसके बावजूद मनपा आयुक्त द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मनपा आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. मनसे कार्यकर्ताओं ने यह सवाल उठाया कि माधव जगताप को बचाने वाला आका (संरक्षक) कौन है? बाद में मनपा आयुक्त द्वारा जगताप के खिलाफ एक महीने के भीतर कार्रवाई करने का लिखित ओशासन देने के बाद मनसे ने आंदोलन वापस ले लिया. मनसे का प्रदर्शन और मनपा आयुक्त को चेतावनी मनसे के महासचिव हेमंत संभूस, प्रशांत भोलागिर, निखिल जोशी, महेश शिर्के और अनिल कंधारे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त के कार्यालय के बाहर यह आंदोलन किया गया. हेमंत संभूस ने बताया कि माधव जगताप के कार्यकाल के दौरान मिलकत कर विभाग में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं. इससे मनपा के राजस्व को भारी नुकसान हुआ, जबकि जगताप ने खुद की संपत्ति बढ़ाई. सिंहगढ़ इंस्टीट्यूट पर 48 करोड़ रुपये की बकाया राशि की वसूली में देरी की गई और उसे छूट दी गई
 
टॉप 100 बकायेदारों पर कार्रवाई को जानबूझकर टालने का आरोप
 
 
जगताप के अतिक्रमण विभाग के कार्यकाल के दौरान अवैध होर्डिंग्स की बाढ़ आ गई, जिससे करोड़ों रुपये की अवैध कमाई हुई. लेकिन इतने गंभीर मामलों के बावजूद नगर आयुक्त ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. इसीलिए मनसे ने मनपा आयुक्त कार्यालय के बाहर आंदोलन किया. मनपा आयुक्त ने ओशासन दिया कि अगले एक महीने के भीतर माधव जगताप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इस संबंध में लिखित पत्र भी दिया गया. हालांकि, मनसे ने चेतावनी दी है कि यदि एक महीने के भीतर भ्रष्टाचार में लिप्त माधव जगताप पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो मनसे फिर से सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी
Powered By Sangraha 9.0