व्यापारियों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आवश्यक

27 Feb 2025 10:51:11
 
aaa
 
 
 
 
कैम्प, 26 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
एक व्यापारी दिन के 24 घंटे अपने व्यवसाय के बारे में सोचता रहता है. उन पर काम का दबाव बहुत अधिक होता है. इसके अलावा, व्यापार में प्रतिस्पर्धा भी है. यदि व्यवसायी ऐसी तनावपूर्ण दुनिया में अच्छा जीवन जीना चाहते हैं, तो नियमित आधार पर ऐसी क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करना आवश्यक है. जीतो एपेक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय भंडारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से व्यापारियों में एकता बनती है. नेटवर्क बढ़ता है और इससे व्यापार में भी बेहतर वृद्धि होती है. इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यापारिक सदस्यों को भाग लेते देखना विशेष प्रसन्नता की बात है.
 
वह कैंप ज्वेलर्स ग्रुप के क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. रविवार (23 फरवरी) को पुष्पा स्पोर्ट्स एरिना में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में जीतो एपेक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय भंडारी मुख्य अतिथि थे. इस अवसर पर कैंप ज्वैलर्स ग्रुप के चेयरमैन सुभाष ओसवाल, सचिव मनोज छाजेड़, संगठन के कौशल फुलपगर, अमित गेमावत, सागर श्रॉफ, तीर्थेश जैन, सुरित ओसवाल, हरीश पालरेचा, राहुल सोनी, तुषार जैन, अेिशन सोलंकी, परितोष श्रॉफ एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 पुरुष टीमों और 2 महिला टीमों के माध्यम से लगभग 100 सदस्यों ने भाग लिया.
 
विजय भंडारी ने कहा कि जीतो व्यवसायियों के विकास के लिए काम करने वाला संगठन है. जीतो का वेिशव्यापी नेटवर्क है. इसकी सदस्यता से अनेक अवसर खुलते हैं. कैम्प ज्वेलर्स ग्रुप के सदस्यों को भी इस पर विचार करना चाहिए.
 
30 वर्षों में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित
 
चाहे आप किसी भी क्षेत्र में काम करते हों या व्यवसाय करते हों, आपको एकता की आवश्यकता है. यदि एकता है तो आपकी समस्याएं हल हो जाएंगी. सुख-दुख में, योग्य लोग खड़े होते हैं. व्यापारियों में ऐसी एकता बनाने के लिए कैंप ज्वेलर्स ग्रुप ने पिछले 30 वर्षों में पहली बार इस तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया.
Powered By Sangraha 9.0