केशवनगर के कुलालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की धूम

27 Feb 2025 11:30:46
 
m
 
 
केशवनगर, 26 फरवरी (आ.प्र.)
 
महाशिवरात्रि पर केशवनगर में शिव शंकर प्रतिष्ठान के प्रसिद्ध कुलालेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगा रहा. प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की दर्शन हेतु भीड़ होने लगी थी. दोपहर तक भक्तों की संख्या ज्यादा बढ़ने लगी. शाम होते-होते मंदिर का परिसर भक्तों से पूरी तरह भर गया. मुंढवा, हड़पसर, खराड़ी, मगरपट्टा, हड़पसर रेलवे स्टेशन परिसर के हजारों शिवभक्तों ने भगवान शिव के दर्शन का लाभ लिया. सुबह मंदिर में विधिवत पूजा, अर्चना संपन्न हुई. पश्चात फोर्जिंग उद्योग के अग्रणी उद्यमी पद्भूषण डॉ. बाबासाहेब कल्याणी के हाथों मंदिर में पूजा की गई.
 
परिसर के कई गणमान्य दर्शन हेतु पहुंचे. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में भजन, कीर्तन का भी आयोजन किया गया. शिवमंदिर प्रतिष्ठान एवं मंदिर के प्रमुख संजय दुबे ने बताया कि शिवभक्त स्व. श्रीनाथ दुबे ने मंदिर में 28 फरवरी 1999 को मूर्ति की प्रतिष्ठापना कराई थी. तत्पश्चात जगद्गुरु शंकराचार्य श्री भारती स्वामी के आशीर्वाद से करवीर पीठ के जगद्गुरु श्री शंकराचार्य श्री विद्यासागर भारती स्वामी महाराज के हाथों 20 जुलाई 2007 को श्रृंगेरी शारदापीठ के जगद्गुरु श्रीश्रीश्री भारती तीर्थ स्वामी महाराज द्वारा प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुई.
 
इस अवसर पर सुनीताताई कल्याणी, दीक्षा कल्याणी, राजेंद्र दुबे, केशवनगर के सरपंच संदीप लोणकर, अशोक येवले, सुनीता धावटे, अनिल आबनावे, साहेबराव लोणकर, विक्रमसेठ लोणकर, राजेश दुबे, राजन दुबे, राज दुबे, राजेंद्र दुबे, दिनेश दुबे, संदेश दुबे, अनिकेत दुबे, संकेत दुबे, अभिषेक दुबे आदि उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0