खड़की, 26 फरवरी (आ.प्र.)
महाराष्ट्र नेशनल गैस लिमिटेड (एमएनजीएल) द्वारा खड़की शिक्षण संस्था को प्रदान की गई बस के लोकार्पण समारोह में उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल बोल रहे थे. खड़की शिक्षण संस्था में हजारों छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इन छात्रों को स्कूल आने-जाने में होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एमएनजीएल ने एक बस प्रदान की है, जिसका लोकार्पण मंत्री चंद्रकांत पाटिल के हाथों संपन्न हुआ. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के विकास के लिए सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि खड़की शिक्षण संस्था विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रही है. भविष्य में आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति के लिए मैं सदैव तैयार हू्ं. संस्था के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल ने कहा कि संस्था हमेशा विद्यार्थियों की शैक्षणिक उन्नति में अग्रणी रही है.