पूना गोल्फ लीग 2025 में पुणे के आशुतोष लिमये ने सिल्वर मेडल जीता

03 Feb 2025 16:08:07

vdav


 पुणे, 2 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

इस वर्ष पूना गोल्फ लीग 2025 का भव्य आयोजन पुणे के येरवडा गोल्फ कोर्स में किया गया. इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोल्फ प्रतियोगिता में देशभर से कई गोल्फ खिलाड़ी और उनकी टीमें बड़ी संख्या में शामिल हुईं. इस गोल्फ लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन और असाधारण योगदान के लिए अर्किन पाटिल को गोल्ड डिवीजन का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला. मनप्रीत, एबी और जीजी के जगुआर्स टीम से खेलते हुए अर्किन पाटिल ने अपने अद्वितीय कौशल और संयम का प्रदर्शन किया, जिससे वे लीग के मुख्य डिवीजन में अपनी टीम के प्रमुख खिलाड़ी बने. आशुतोष लिमये बने टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण, सिल्वर पदक किया अपने नाम इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण पुणे के आशुतोष लिमये रहे, जिन्होंने उपविजेता (सिल्वर) पदक जीतकर पूना गोल्फ लीग की प्रतिष्ठा बना रखी.मनप्रीत, एबी और जीजी के जगुआर्स टीम के एक और स्टार खिलाड़ी आशुतोष लिमये ने कांस्य डिवीजन में शानदार प्रदर्शन किया. विजेताओं का भव्य सम्मान समारोह इस अवसर पर विजेताओं का विशेष सम्मान किया गया. टीम के मालिक मनप्रीत उप्पल, अमित बोरा और गौरव गाढोके को विशेष रूप से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पूना गोल्फ क्लब के कप्तान इक्रम खान सहित देशभर की विभिन्न टीमों के प्रायोजक, कप्तान और गोल्फ खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.  
 
 
Powered By Sangraha 9.0