देश भर में सस्ते आयुष औषधि केंद्रों का विस्तार किया जाएगा

03 Feb 2025 15:32:57
 
svd


पिंपरी, 2 फरवरी (आ.प्र.)

आयुर्वेद सभी प्रकार की बीमारियों के लिए प्रभावी चिकित्सा पद्धति है. भारतीय आयुर्वेद को अब वैश्विक मान्यता मिलने लगी है. प्रभावी आयुर्वेद के लिए अनुसंधान का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ नवाचार और स्टार्टअप शुरू करने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है, ऐसा केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा. उन्होंने यह भी बताया कि आयुष औषधियों को सुलभ बनाने के लिए देशभर में आयुष औषधि केंद्रों का नेटवर्क बनाया जाएगा. पिंपरी स्थित डॉ. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय संचालित डॉ. डीवाई पाटिल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च सेंटर, पुणे द्वारा ऑल इंडिया आयुर्वेद कांग्रेस (नई दिल्ली), इंटरनेशनल महर्षि आयुर्वे द फाउंडेशन (नीदरलैंड) और इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ आयुर्वेद के सहयोग से आठवें अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव के हाथों संपन्न हुआ. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी. डी. पाटिल, डॉ. एन. जे. पवार, प्र-कुलगुरु एवं डॉ. डी. वाय. पाटिल विश्वविद्यालय सोसायटी की सचिव डॉ. स्मिता जाधव, सांसद श्रीरंग बारणे, अमेरिका स्थित वैज्ञानिक डॉ. टोनी नाडर, आयुष मंत्रालय के सलाहकार एवं सचिव वैद्य मनोज नेसरी, नेशनल कमिशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन के चेयरमैन वैद्य जयंत देवपुजारी, ‌‘आयुष' के राष्ट्रीय शोध प्रोफेसर डॉ. भूषण पटवर्धन, ऑल इंडिया आयुर्वेद कांग्रेस के चेयरमैन वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा उपस्थित थे. केंद्रीय आयुष मंत्री जाधव ने डॉ.डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय में 8वें अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर कहा.
 
Powered By Sangraha 9.0