पुणे, 2 फरवरी (वि.प्र.) अखिल पुणे कुंभार समाज ट्रस्ट में श्रीयादे माता जयंती की 5वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनायी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव कुमार प्रजापति ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज को और मजबूत एवं शिक्षित करना आवश्यक है. इस अवसर पर समाज के दाताओं ने ट्रस्ट के लिए 15 गुंठा जमीन और 15 लाख रु. सहित अन्य सभी प्रकार की बोलियां लगाईं तथा कार्यकारिणी सदस्यों, कमेटी मेंबर्स सहित कार्यकर्ताओं ने यथाशक्ति योगदान दिया. यजमान समस्त राजस्थानी संघ के अध्यक्ष मगराज राठी थे. इस अवसर पर 36 ही कौम के अध्यक्ष एवं बीजेपी व्यापारी आघाड़ी के अध्यक्ष महेंद्र व्यास, समाजसेवक ओमप्रकाश चौधरी, महाराष्ट्र प्रदेश पुलिस मित्र संगठन के अध्यक्ष नाना आबनावे, एनसीपी पुणे जिला सचिव तात्यासाहेब देवकर मुख्य रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में अखिल पुणे कुंभार समाज के उपाध्यक्ष श्री रामनिवास सचिव, चेयरमैन, कोषाध्यक्ष पुखराज गेदार और श्रवण सेन्नी, ताजू राम, खेमा राम, जगदीश टाक, महेंद्र, रामचंद्र, सुभाष, अन्ना राम, राजेंद्र, राम निवास, पुखराज, राजू टांकला, ओम प्रकाश, पी लिच्छू राम, कैलाश और कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे. अखिल पुणे कुंभार समाज ट्रस्ट ने समाज के प्रतिभावान लड़के-लड़कियों को मेडल, मोमेंटो और नकद राशि देकर सम्मानित किया तथा भजन संध्या में सिंगर दौलत, गरबा डांसर लकी उड़ान, महावीर भादू, अभी सिलारिया, सोनू राजस्थानी इन सभी ने माता रानी की झांकियां और भजन प्रस्तुत किए.