चिखली, 3 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
कानून के क्रियान्वयन में केवल उसका ज्ञान महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि उन कानूनों का प्रत्येक व्यक्ति द्वारा पालन किया जाना आवश्यक है. इससे समाज पर पड़ने वाले प्रभावों की जागरूकता भी बढ़ती है. यह विचार कार्यशाला में व्यक्त किया गया.नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चिखली पुलिस स्टेशन द्वारा कार्यशाला का आयोत्रजन किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यशाला में अधिवक्ता मंगेश खराबे और अधिवक्ता प्रीति साठे ने नए बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता), बीएनएसएस (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता), बीएसए (भारतीय साक्ष्य अधिनियम) पर गहन मार्गदर्शन किया. इस कार्यशाला के आयोजन में चिखली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विट्ठल सालुंके ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई यह कार्यशाला इंद्रप्रस्थ गार्डन मंगल कार्यालय, पाटील नगर, चिखली गांव में संपन्न हुई. इसमें पूर्व नगरसेवक संतोष मोरे, हवेली के पूर्व उपसभापति सुभाष मोरे, पूर्व नगरसेविका साधना मलेकर, दत्तूनाना मोरे, माऊली तापकीर, जयवंत मोरे, पंडित मोरे, रामभाऊ भांगरे, शंकर मोरे, नारायण भुजबल, एड. संपत भुजबल, एड. निलेश टिलेकर, आईबीएम कॉलेज, चिखली ग्रामवासी, प्रतिष्ठित नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, महिला दक्षता समिति, महिला भरोसा सेल, शांति समिति, स्कूलों के प्राचार्य, मुख्याध्यापक, कंपनियों और कार्यशालाओं के मालिक व प्रबंधक उपस्थित थे.