जापानी भाषण में टीएमवी की कनका पेडणेकर प्रथम

04 Feb 2025 10:36:46
 
aaaa
 
 
पुणे, 3 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
जापानी भाषा शिक्षा संगठन पुणे द्वारा, निहोनजिंकाई और मुंबई स्थित जापान के महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से आयोजित 36वीं जापानी भाषा भाषण प्रतियोगिता में तिलक महाराष्ट्र वेिशविद्यालय के जापानी भाषा विभाग की कनका देवेंद्र पेडणेकर ने वरिष्ठ श्रेणी में (पश्चिम क्षेत्र से) प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. यह पुरस्कार तिलक महाराष्ट्र वेिशविद्यालय के जापानी भाषा विभाग के लिए गर्व का क्षण है. इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया गया.वेिशविद्यालय के कुलपति डॉ. दीपक तिलक और कुलगुरु डॉ. गीताली तिलक ने जापानी भाषा विभाग और पेडणेकर को बधाई दी.
Powered By Sangraha 9.0