छाेटे मैदानाें के विकास हेतु सरकार देगी 150 कराेड़ की निधि : सीएम फडणवीस

05 Feb 2025 22:55:14
 
 

CM 
 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर शहर में छाेटे मैदानाें के विकास के लिए सरकार की ओर से 150 कराेड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराने की बात कही है. नागपुर में आयाेजित खासदार खेल महाेत्सव में अपने संबाेधन के दाैरान यह घाेषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन में स्थानीय एथलीटाें के अभ्यास के लिए शहर में छाेटे-छाेटे मैदान विकसित किये जायेंगे और महाराष्ट्र सरकार 150 कराेड़ रुपये का फंड उपलब्ध करायेगी.अपने भाषण में फडणवीस ने कहा कि इस खेल महाेत्सव के आयाेजन से खेल के क्षेत्र में नागपुर शहर की हलचल तेज गति से चल रही है. 700 कराेड़ की लागत से मनकापुर स्पाेर्ट्स काॅम्प्लेक्स के पुनर्निर्माण से अगले दाे वर्षाें में शहर में अंतरराष्ट्रीयस्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध हाेंगी.
 
उन्हाेंने यह भी कहा कि ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियाेगिताओं में भाग लेने के लिए शहर में सभी आवश्यक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार 700 कराेड़ की धनराशि से मनकापुर मंडल खेल परिसर का पुनर्निर्माण शुरू कर रही है.
यशवंत स्टेडियम में आयाेजित खासदार खेल महाेत्सव के समापन कार्यक्रम के दाैरान मुख्यमंत्री फडणवीस मुख्य अतिथि के रूप में बाेल रहे थे. इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी, विधायक प्रवीण दटके, पूर्व सांसद डाॅ. विकास महात्मे, महाेत्सव के आयाेजक संदीप जाेशी, अर्जुन पुरस्कार विजेता विकलांग एथलीट शीतल देवी, क्रिकेटर माेहित शर्मा और अन्य उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0