छात्र अपने रुचि के क्षेत्र में सफल बनने प्रयास करें : डॉ. हनी अहमद फरीद

05 Feb 2025 11:19:04

pona 
 
 
पुणे, 4 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


विद्यार्थियों को अपने रुचि के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए, साथ ही अपने भीतर छुपे हुए गुणों का विकास करते हुए समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनना चाहिए. समाज की बेहतरी के लिए आदर्श बनना, यही विद्यार्थियों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए्‌‍‍. पूना कॉलेज हमेशा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में निरंतर सहयोग और प्रयास करेगा, यह विचार मुख्य अतिथि डॉ. हनी अहमद फरीद ने पूना कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किया. यह समारोह हाल ही में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत और परिचय उपप्राचार्य डॉ. अमजद शेख ने किया. पूना कॉलेज के प्राचार्य डॉ. इकबाल शेख ने महाविद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक गतिविधियों, शैक्षिक विकास और कॉलेज की प्रगति की समग्र समीक्षा की. उन्होंने कॉलेज के भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से जानकारी दी.

साथ ही, उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों और शोधार्थियों को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की. इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, अतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं में सफल खिलाड़ियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. साथ ही, युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को खेल छात्रवृत्तियों, पुरस्कारों और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टी डॉ. हनीफ लकड़ावाला ने कहा कि प्रयास के बिना सफलता संभव नहीं है.

 कॉलेज में रिसर्च सेंटर बनाकर विद्यार्थियों में मूल्यपरक शिक्षा विकसित करें. विद्यार्थी उद्यमी बनें और नौकरी देने वाले बनें. चैट जीपीटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक ने हमारे सामने चुनौती खड़ी कर दी है. इस कार्यक्रम में उपप्राचार्य डॉ. अमजद शेख, रजिस्ट्रार इस्माइल सय्यद, उपप्राचार्य प्रो. इम्तियाज आगा, पर्यवेक्षक प्रो. नसीम खान, खेल निदेशक डॉ. अयाज शेख, खेल शिक्षक प्रो. अशद शेख और प्रो. इमरान पठान के साथ-साथ सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारी, कार्यक्रम आयोजन समिति, एन.सी.सी, एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिरीन शेख (आईक्यूएसी समन्वयक), प्रा. फाजिल शरीफ, डॉ. नसरीन खान, प्रा. शाहीन कुरेशी ने किया. आभार उपाध्यक्ष प्रा. मुशर्रफ हुसैन ने माना.
Powered By Sangraha 9.0