कांकेर में भीषण दुर्घटना: 3 लाेगाें की माैत

06 Feb 2025 20:25:43
 
 

Accident 
 
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से गुजरने वाले संबलपुर-दमकसा स्टेट हाईवे पर मंगलवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लाेगाें की माैत हाे गई. यह दुर्घटना तब हुई जब एक स्काॅर्पियाे ने एक बाइक काे टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चाचा- भतीजी की घटनास्थल पर ही माैत हाे गई. जबकि मृतक की बेटी काे गंभीर हालत में जिला अस्पताल स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के दाैरान उसकी मृत्यु हाे गई. भानुप्रतापपुर क्षेत्र में राजमिस्त्री का काम कर राेज की तरह घर लाैट रहे पुजारीपारा निवासी सदाराम नेवारा (उम्र-55 साल), बेटी यामिनी नेवारा (उम्र -24 साल), भतीजी भुनेश्वरी नेवारा (उम्र -25 साल) निवासी कालगांव काे संबलपुर मुक्तिधाम के पास स्काॅर्पियाे ने जाेरदार टक्कर मार दी थी जिससे उनकी माैत हाे गई.
 
Powered By Sangraha 9.0